जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज यानि 26 मई 2024 को बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ओडिशा और काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने ओडिशा बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बता दें कि, इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट (orissaresults.nic.in.) पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। वहीं, बताया जा रहा है कि इस वर्ष ओडिशा एसएससी में पास प्रतिशत 96.07% रहा।
लड़कियां रही आगे
बीएसई ओडिशा कक्षा 10वीं परिणाम 2024 के अनुसार, लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कियों का पास प्रतिशत 96.73% है, जबकि लड़कों का 93% है।
ओडिशा कक्षा 10वीं की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय के साथ-साथ कुल मिलाकर न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे। जो छात्र न्यूनतम अंक प्राप्त करने में विफल रहते हैं, उन्हें पूरक परीक्षा देनी होगी।
ऐसे देखें अपना परिणाम
- ओडिशा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in पर जाएं।
- अब, माध्यमिक परीक्षा परिणाम वाले लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और ‘परिणाम दिखाएं’ बटन पर क्लिक करें।
- ओडिशा 10वीं के परिणाम प्रदर्शित किए जाएंगे।
- स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।