Tuesday, January 21, 2025
- Advertisement -

महानगर में अफसरों ने फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया

  • गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों को दी सख्त चेतावनी

वरिष्ठ संवाददाता |

सहारनपुर: मोहर्रम त्योहार के मद्देनजर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ एस चनप्पा एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर विनीत भटनागर ने फ्लैग मार्च किया।

शहर के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण करते हुए अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को शासन व प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन कराने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति गाइड लाइन का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ आवश्यक धाराओं में कार्रवाई की जाए।

गौरतलब है की कुछ हिस्सों में बिना अनुमति के ताजिये निकाल दिए गए थे। इसको लेकर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और एसएसपी डॉ एस चनप्पा ने नाराजगी जाहिर की।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार की ओर से आयोजनों पर प्रतिबंध है। यदि कहीं कोई ऐसा आयोजन होता है तो उससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ता है।

कोरोना महामारी को फैलने से रोकने का दायित्व सिर्फ सरकार का ही नहीं है बल्कि इसमें आम जन की भी अहम भागीदारी हैं।

संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा के साथ किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारी किसी बिना अनुमति के आयोजन किये जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। तो इसके साथ ही कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए दो दिन के प्रतिबंध में जनपद में सड़के सुनसान दिखाई दी।

बाजार बंद होने से जहां आम लोगों की आवाजाही कम रही, फिर भी आवश्यक सेवाओं जैसे मेडिकल स्टोर, डेयरी, पेट्रोल पंप खुले होने के चलते कुछ लोग घरों से बाहर चहलकदमी करते दिखाई दिए।

प्रतिबंध के चलते कोर्ट रोड़, बाजोरिया रोड़, अंबाला रोड़, नखासा बाजार, हलवाई अट्टा, रानी बाजार, कक्कड गंज बाजार सहित दुकाने बंद रहीं, किंतु गली मोहल्ले में दुकानें खुली रहीं।

मुख्य सड़कों में पुलिस द्वारा चैकिंग की गई तथा अनावश्यक रुप से घरों से निकलें लोगों की चैकिंग कर चालान काटे गए। शिवाजी नगर, आवास विभाग, दीप विहार, नवीन नगर, जैसे इलाकों में दुकानों आधे शटर के साथ खुली रहीं। दो दिन के लॉक डाउन में जहां जिले की सीमाएं सील रहीं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आईएएस ऋषिकेश भास्कर यशोद ने मेरठ आयुक्त का पदभार संभाला

जनवाणी संवाददाता | नई दिल्ली: आज सोमवार को 2006 बैच...

काल को कोई जीत नहीं सकता

किसी कवि ने समय के बारे में क्या खूब...

अंतरात्मा की आवाज अनसुनी न करें

संजय कुमार सुमन क्या हम उपजाऊ मिट्टी के जैसे बनना...

अपनी बुराइयां

एक महात्मा बहुत ज्ञानी और अंतमुर्खी थे। अपनी साधना...
spot_imgspot_img