Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpur26 फरवरी से खिलाड़ियों का ऑफलाइन पंजीकरण शुरू

26 फरवरी से खिलाड़ियों का ऑफलाइन पंजीकरण शुरू

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा क्रिकेट सत्र 2023-24 के लिए 26 फरवरी से खिलाड़ियों का ऑफलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया गया है। इसके तहत विभिन्न आयु वर्ग के क्रिकेट प्लेयर ऑफलाइन पंजीकरण फॉर्म भरकर यूपीसीए द्वारा आयोजित ट्रायल्स में हिस्सा ले सकेंगे। रविवार को सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमर गुप्ता ने जानकारी दी कि क्रिकेट सत्र 2023-24 खिलाडियों का पंजीकरण 26 फरवरी से शुरू हो गया है।अमर गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में खिलाडियों के पंजीकरण शुरू हो गए है।

पंजीकरण ऑफलाइन होंगे। जनपद सहारनपुर में आवेदन फार्म सिटी मोबाइल गैलरी ,बेसिक शिक्षा लेखाधिकारी दफ्तर के सामने जोगियान पुल पर उपलब्ध है।खिलाड़ी सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक फार्म प्राप्त कर सकते है।अमर गुप्ता ने कहा कि बिना पंजीकरण के खिलाड़ी एसोसिएशन के किसी ट्रायल या प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।इसलिए हर खिलाड़ी के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य है।खिलाड़ी निर्धारित तिथि और समय से पंजीकरण करा ले।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments