Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorअष्टमी पर घरों में कन्याओं को जिमाकर लिया आशीर्वाद

अष्टमी पर घरों में कन्याओं को जिमाकर लिया आशीर्वाद

- Advertisement -
  • अष्टमी पर मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु 
  • विभिन्न कमेटियों ने मंदिर पर किया श्रमदान 

जनवाणी संवाददाता |

बिजनौर: आज हल्दौर बुधवार को नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में सुबह से ही श्रद्धालु कन्याओं को घर-घर से बुलाकर लाए। कन्याओं को घर पर बुलाकर उनको भोजन ग्रहण कराया गया। श्रद्धालुओं ने कन्याओं के पैर धोकर व शगुन के रूप में कुछ भेंट देकर विदा किया।

कन्याओं को भोजन ग्रहण कराने के बाद ही श्रद्धालुओं ने अपने व्रत पूरे करते हुए अन्न ग्रहण किया। वही नगर के धूलिया महादेव संस्थान पर भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही और मंदिर पर मेला आयोजित किया गया जिसमें नगर वासियों एवं क्षेत्रवासियों ने जमकर खरीदारी की।

मेले में शहर भर के अलावा आसपास के गांवों के गांव वालों ने भी प्रसाद चढ़ाया। साफ सफाई एवं व्यवस्था बनाने के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, धूलिया महादेव समिति आदि मंदिर कमेटी ने श्रद्धालुओं को लाइन में लगवाकर प्रसाद चढ़वाया।

इस दौरान राकेश रस्तोगी, राजकुमार राजू, शिवम वर्मा, टेक बहादुर, निशू चौहान,डॉ यश चंद्रा, मोनू चंद्रा, अंकुर चंद्रा,गौतम कुमार, कनिष्क चौहान,तुषार सहित कस्बा इंचार्ज विपिन कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

 अधिक जानकारी के लिए पढ़ने दैनिक जनवाणी 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments