Tuesday, May 13, 2025
- Advertisement -

युवती की बहादुरी पर अधिकारियों ने सम्मानित करने का लिया फैसला

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: एक युवती ने मोबाइल लूटकर भाग रहे बदमाशों को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। और पुलिस अधिकारियों ने युवती की बहादुरी की तारीफ करते हुए सम्मानित करने का फैसला लिया है।

सूचना के मुताबिक राजौरी गार्डन में 31 वर्षीय युवती की बहादुरी के आगे बदमाशों के हौसले पस्त हो गए। मारपीट कर मोबाइल झपटकर भाग रहे बदमाशों का युवती ने एक शख्स से मदद लेकर स्कूटी से पीछा किया। इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास एक नाबालिग बदमाश को दबोच लिया जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया।

बता दे कि मोती नगर में रहने वाली रुचि गुलयानी राजौरी गार्डन स्थित एक होटल में काम करती है। और 11 दिसंबर की सुबह वह पैदल ही होटल जा रही थी। इसी दौरान पीछे से स्कूटी पर आए दो बदमाशों ने उसके हाथ से फोन छीनने की कोशिश की। अपने काम में सफल न होने पर स्कूटी रोककर दोनों बदमाश उसके पास आए और हाथापाई कर जबरदस्ती फोन छीनने लगे।

विरोध करने पर बदमाशों ने रुचि को धक्का देकर गिरा दिया और हाथ से फोन छीनकर फरार हो गए। पीड़िता ने स्कूटी से जा रहे एक शख्स से मदद ली और उनकी स्कूटी पर बैठकर बदमाशों का पीछा करना शुरु किया। आगे जाकर बदमाशों ने टैगोर गार्डन में एक शख्स से मोबाइल झपट लिया, लेकिन पीड़िता बदमाशों का लगातार पीछा करती रही। इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास जाम होने की वजह से बेखबर बदमाशों ने अपनी स्कूटी रोक दी।

पीड़िता भी वहां पहुंच गई और स्कूटी की पिछली सीट पर बैठे नाबालिग बदमाश को दबोच लिया। उसके बाद पीड़िता ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने नाबालिग बदमाश को हिरासत में ले लिया। उसके कब्जे से पुलिस ने दो मोबाइल फाेन बरामद कर लिए। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर फरार बदमाश की पहचान कर ली है और उसकी धर पकड़ के लिए दबिश दे रही है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Boondi Prasad Recipe: बूंदी से करें हनुमान जी को प्रसन्न, बड़े मंगल पर घर में ऐसे बनाएं भोग

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bada Mangal 2025: ज्येष्ठ माह का बड़ा मंगल आज, जानें इसका धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Saharanpur News: सहारनपुर विकास की नयी इबारत लिख रहा है: महापौर

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: महापौर डॉ. अजय कुमार व नगर...

Result: CBSE ने 10वीं का रिजल्ट किया घोषित,एक बार फिर लड़कियों ने मारी बाजी

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img