जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद धीरज साहू के यहां छापेमारी में मिली 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी पर आज सोमवार को बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उनका कहना है, “यह देश के इतिहास की सबसे बड़ी बरामदगी है। अभी भी आठ लॉकर खोले जाने बाकी हैं। यह सारी नकदी उन्हीं की है कांग्रेस को इसीलिए बंगारू लक्ष्मण की याद आ रही है।जब ईडी इसकी आगे जांच करेगी तो कनेक्शन सामने आ जाएंगे।