Tuesday, May 6, 2025
- Advertisement -

एक बार फिर सलमान खान के साथ स्टेज पर नजर आए एमसी स्टैंड ,’फिल्म ‘फर्रे की स्टार कास्ट के साथ सलमान खान की भांजी भी आई नजर

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: बिग बॉस 16 के विनर रह चुके एमसी स्टैंड जो अपनी रैप और स्टाइल को लेकर काफी चर्चा में रहती है। तो वही एक बार फिर एमसी स्टैंड बिग बॉस के स्टेज पर शो के होस्ट सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करते दिखाई देंगे।

23 7

जिसमें एमसी स्टेन ‘फिल्म ‘फर्रे की स्टार कास्ट के साथ एंट्री करेंगे साथ ही शो में सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री, जूही बब्बर, प्रसन्ना बिष्ट समेत कई स्टार नजर आए।

21 6

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान आज बिग बॉस 17 के वीकेंड वार में कई कंटेस्टेंट्स को गाइड करते हुए दिखाई देंगे। इस दौरान शो के मंच पर बिग बॉस 16 विनर एमसी स्टेन भी सलमान के साथ दिखाई दिए।

एमसी स्टेन शो में खूब मस्ती करते हुए दिखाई देंगे। वहीं, सलमान भी अपकमिंग एपिसोड में मस्ती के मूड में होंगे। एमसी स्टेन शो में फिल्म ‘फर्रे’ को प्रचार करने के लिए आए हैं। इस दौरान उन्होंने ‘बिग बॉस 17’ के विनर को लेकर भी हिंट दिया है, जिसकी झलक शो के प्रोमो में देखने को मिली।

22 6

एपिसोड में पहले एमसी स्टेन अपनी परफॉर्मेंस के बाद बिग बॉस 17 के अपने चहेते कंटेस्टेंट और दोस्त मुनव्वर फारूकी से बातचीत करते हुए दिखाई दिए। मुनव्वर से एमसी स्टेन कहते हैं कि वह बेहद ही शानदार गेम खेल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्टेन इस दौरान सलमान खान के आगे ही मुनव्वर फारूकी को शो का असली विनर कह देते हैं, जिसे सुनकर मुनव्वर बेहद खुश हो जाते हैं।

25 10

इस हफ्ते बिग बॉस 17 में पांच कंटेस्टेंट्स का नाम नॉमिनेशन में है, जिसमें अंकिता लोखंडे, अनुराग डोभाल, अभिषेक कुमार, फिरोजा खान उर्फ खानजादी और सनी आर्या उर्फ तहलका का नाम शामिल है। बिग बॉस ने अनुराग को सजा देते हुए पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट किया है। बता दें कि दावा किया जा रहा है कि इस हफ्ते शो से कोई नॉमिनेट नहीं होगा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: हरे-भरे पौधों से महक रही दिव्या की वाटिका

जनवाणी संवाददाता नूरपुर: यूं तो हर कोई अपने घर में...

Bijnor News: स्कूली बच्चों का डिप्थीरिया व टिटनेस का टीकाकरण किया

जनवाणी संवाददाता नूरपुर: स्योहारा रोड स्थित आर आर पब्लिक स्कूल...

Bijnor News: मंद बुद्धि युवक का शव झील में पड़ा मिला, पुलीस ने शव को पीएम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता  किरतपुर : थाना किरतपुर थाना क्षेत्र के एक...

Bijnor News: पुलिस ने व्यापारी कपिल चौधरी के मामले में चार आरोपियो को किया गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता  ।चांदपुर: क्षेत्र के गांव रूपपुर निवासी कपिल...
spot_imgspot_img