Tuesday, May 13, 2025
- Advertisement -

डबल मर्डर के एक आरोपी ने की खुदकुशी

  • मर्डर मिस्ट्री पर ब्रेक, हापुड़ में हत्या में शामिल आरोपी ने भाई से कहा-मर्डर करके हो रही आत्मग्लानि

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: हस्तिनापुर में गर्भवती महिला और बेटे की हत्या के आरोपियों में से एक रवि ने कनपटी पर गोली मारकर जान दे दी। इस आरोपी के मरने से पुलिस की थ्योरी पूरी तरह से मुख्य आरोपी हरीश मावी के बयानों पर टिक गई है। गुरुवार सुबह हापुड़ एसपी ने एसएसपी रोहित सिंह सजवाण को बताया कि दोहरे हत्याकांड के दूसरे आरोपी रवि पुत्र हरभजन सिह निवासी अहमदपुर नया गांव थाना पिलखुवा ने अपने गांव में कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।

पुलिस ने जब मृतक रवि के भाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि हस्तिनापुर में मां और बेटे की हत्या करने के बाद से रवि डिप्रेशन में आ गया था और बार-बार कह रहा था कि हरीश के कहने पर बिना मतलब दो लोगों की हत्या में शामिल हो गया। उसने अपने भाई से कहा भी कि पांच साल के बच्चे की हत्या के बाद से उसे आत्मग्लानि महसूस हो रही है।

15 1

वहीं, परिवार के लोगों ने बताया कि जैसे ही उसे पता चला कि हरीश को पुलिस ने पकड़ लिया है तो वो काफी परेशान हो गया था और उसे लगने लगा था कि पुलिस उसे भी गिरफ्तार कर लेगी। दरअसल, रवि और हरीश आपस में रिश्तेदार हैं और हरीश के कहने पर ही वो हस्तिनापुर आया था। रवि के सुसाइड करने से पुलिस रवि से पूछताछ नहीं कर पाई।

बैंक मैनेजर संदीप के बहनोई हरीश मावी ने जो भी पुलिस को बताया उस पर पुलिस ने भरोसा कर लिया। सवाल यह उठ रहा है कि रवि अगर जीवित होता तो वो घटनास्थल की पूरी कहानी बताता जो हरीश ने जानबूझ कर छुपा ली हो। दरअसल, अखबारों में सीसी कैमरे की फोटो छपने के बाद रवि मानसिक रूप से परेशान हो गया था।

पुलिस भी हापुड़ टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में मृतका शिखा की स्कूटी आने की बात पता चलने से परेशान हो गया था। उसने घर वालों को मर्डर स्टोरी बता दी थी। पूरी रात वो सो नहंी पाया और करवट बदलता रहा। सुबह के वक्त उसने गांव में गोली मारकर अदालत से भविष्य के फैसले से पहले ही खुद को दुनिया से अलविदा कर लिया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Aam Panna Recipe: लू और प्यास से मिलेगी राहत, आम पन्ना के ये अनोखे तरीके जरूर करें ट्राय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका! बलूचिस्तान ने किया चौंकाने वाला एलान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिेक स्वागत...

Vaishakh Purnima 2025: दीपक से होगा आर्थिक संकट दूर, वैशाख पूर्णिमा पर आजमाएं ये उपाय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Amitabh Bachchan: बिग बी की टूटी चुप्पी, युद्ध विराम पर बोले अमिताभ, रामचरितमानस का किया जिक्र

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img