- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी नजदीक, पथ प्रकाश व्यवस्था चौपट
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मेरठ विकास प्राधिकरण ने बागपत रोड पर डेढ करोड़ से स्ट्रीट लाइट लगाई थी। कुछ समय ये स्ट्रीट लाइट जली, लेकिन उसके बाद से ही बंद पड़ी हैं। क्या ये स्ट्रीट लाइट कमीशनखोरी के लिए लगाई जाती हैं। जिस कंपनी ने स्ट्रीट लाइट लगाई, उसके खिलाफ प्राधिकरण अफसर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं।
कंपनी से मेडा ने एग्रीमेंट किया था, लेकिन अभी तक इनको ठीक नहीं किया गया। इस तरह से डेढ करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी बागपत रोड अंधेरे में हैं। जनाष्टमी भी नजदीक हैं, लेकिन प्राधिकरण अफसर आंख मूंदे हुए हैं। उधर, स्ट्रीट लाइट हाइवे की भी बंद पड़ी हैं। उसे भी चालू नहीं किया जा रहा हैं।
शहर में जहां एक तरफ सड़कों में गड्ढों से राहगीरों का रात्रि के समय मार्ग पर चलना दूभर हो रहा है। वहीं, सड़कों पर पथ प्रकाश के लिए लगाई गई लाइटें भी अधिकतर खराब पड़ी हैं। रात पथ प्रकाश की व्यवस्था नहीं होने के चलते वाहन चालकों को वाहन चलाने में भी ऐसी सड़कों पर परेशानी का सामना करना पड़ता है। उधर, भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार नजदीक है और न तो अभी तक सड़कों के गड्ढे ही भरवाने का कार्य शुरू कराया गया
और न ही खराब पड़ी विद्युत लाइटों को ठीक कराकर पथ प्रकाश व्यवस्था सुचारू कराई जा सकी है। शहर में छोटी एंव तंग गलियों में जहां पथ प्रकाश व्यवस्था बेपटरी है। वहीं, शहर के मुख्य मार्गों का भी यही सूरत-ए-हाल है। हाल ही में महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने भी इस मामले को लेकर निगम के संबंधित अधिकारियों को आडेÞ हाथ लिया था। जिसमें श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से पूर्व उन सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने
और जिन मार्गों पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर कार्यक्रमों का आयोजन होना है। वहीं, दूसरी ओर रात में पथ प्रकाश व्यवस्था को लेकर खराब पड़ी लाइटों को लगवाने की बात भी अपर नगरायुक्त प्रमोद कुमार से कही है। फिलहाल रक्षाबंधन का पूर्व होने के बाद श्रीकृष्ण जन्माष्टमी में चंद दिन ही शेष बचे हैं, लेकिन पथ प्रकाश एवं सड़कों को अभी तक गड्ढा मुक्त नहीं कराया जा सका है। बागपत रोड पर काफी समय से लाइटें खराब होने से पथ प्रकाश व्यवस्था ध्वस्त चल रही है।