- शराब पार्टी के दौरान तीन व्यक्तियो के बीच आपस में हुआ था झगड़ा
जनवाणी संवाददाता |
जानी खुर्द: मंगलवार की देर रात्रि कुसेड़ी गांव में एक व्यक्ति की ईंटों से पीट पीट कर हत्या कर दी गई।घटना के पीछे शराब पार्टी के दौरान झगड़े के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, कुसेडी निवासी विजयपाल के तीन बेटे हरिओम,दीपू व अठाईस वर्षीय अजय में अजय रुड़की में लोडर पर ऑपरेटर की नौकरी करता है।अजय अपने ताऊ सत्यपाल के बेटे तुषार की शादी में शरीक होने के लिए आजकल घर आया हुआ था।अजय कल शाम घर में पत्नी संगीता रुड़की नौकरी पर जाने के लिए कहकर मोदीनगर से ट्रेन पकड़ने के लिए निकला था। अजय ने रात्रि नो बजे अपनी पत्नी संगीता से कहा कि उसकी ट्रेन निकल गई है,वह वापस घर आ रहा है।
अजय बाइक पर सवार दो व्यक्तियो के साथ गांव में ही गन्ना केंद्र पर तैनात चौकीदार ताऊ के लड़के बाली के पास शराब की बोतल लेकर पहुंचा और भाई व साथ मे आए दोनों व्यक्तियों के शराब पी।अजय के भाई हरिओम ने बताया कि रात्रि ग्यारह बजे के बाद तीनों उसके बाद चले गए।बुधवार की सुबह अजय का रक्त रंजीत शव अनिल पुत्र अलबेल के बाग में मिला।
शव को देखने से लगता है कि अजय की ईंटों से पीट पीट कर हत्या की गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव के पास खून से सनी ईट व एक जोड़ी हवाई चप्पल मिली है।प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया कि घटना का शीघ्र खुलासा कर हत्यारे जेल की सलाखों के पीछे होंगे।