- भाकियू कार्यकर्ता ने ट्वीट करके कार्यवाही की मांग
जनवाणी संवाददाता |
कैराना: तीन माह पहले पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाई गई सड़क एक साइड से धंस गई। जिसके बाद नई सड़क में दरार आ गई। भाकियू कार्यकर्ता ने ट्वीट कर पीडब्ल्यूडी विभाग से सड़क की मरम्मत कराने तथा सड़क बनाने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही कराने की मांग की हैं।
करीब तीन माह पहले कैराना से झिंझाना के गाड़ी वाले चौराहे पर पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से काली सड़क बनाई गई थी। हाल ही में हुई बारिश के कारण नई सड़क ग्राम पंचायत गोगवान के बस स्टैंड के पास से एक साइड से धंस गई तथा सड़क में बड़ी दरार आ गई हैं।
गांव गोगवान निवासी भाकियू कार्यकर्ता आमिर अली ने अपने ट्विटर अकाउंट से सड़क के फोटो डाल कर यूपी सीएम, डीएम शामली, पीडब्ल्यूडी विभाग शामली, सांसद प्रदीप चौधरी तथा पीडब्ल्यूडी विभाग से ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही कराने की मांग की हैं। सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण भाकियू कार्यकर्ता ने ग्रामीणों के साथ होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की आशंका जताई है।