Saturday, June 29, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsइमारत में भीषण आग लगने से एक युवक की मौत, दो अन्य...

इमारत में भीषण आग लगने से एक युवक की मौत, दो अन्य घायल

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: मुंबई के घाटकोपर इलाके में पारेख अस्पताल के पास एक इमारत में आग लग गई। इसके बाद दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि घाटकोपर में इमारत में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना अस्पताल के पास विश्वास भवन स्थित एक पिज्जा रेस्टोरेंट में आग लगने के कारण हुई। अभी तक 22 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुंबई अग्निशमन सेवा ने कहा कि पारेख अस्पताल में भर्ती 22 मरीजों को पास के विश्वास भवन में स्थित एक पिज्जा रेस्तरां में आग लगने के कारण सांस लेने में कठिनाई की शिकायत के बाद दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है।

एयर फिल्टर कंपनी में भी लगी आग

उधर, महाराष्ट्र के पुणे में भीमा कोरेगांव इलाके के पास एक एयर फिल्टर कंपनी में आग लगने की घटना हुई है। पुणे अग्निशमन विभाग ने बताया कि दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग लगने की घटना में दो कर्मचारी घायल हुए हैं।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments