Saturday, July 12, 2025
- Advertisement -

छात्रवृत्ति के लिए 5 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन करें यूपी बोर्ड छात्र

  • 2020 बारहवीं की परीक्षा उम्दा अंकों से उत्तीर्ण करने वाले छात्रवृत्ति के लिए कर सकते है आवेदन
  • छात्रों की पारिवारिक आय आठ लाख रुपये वार्षिक से अधिक न हो

जनवाणी संवाददाता

मेरठ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 उम्दा अंकों से उत्तीर्ण करने वाले मेधावियों के लिए खुशखबरी है। अब वे छात्रवृत्ति पाने के लिए पांच फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं,लेकिन उनकी पारिवारिक आय आठ लाख रुपये वार्षिक से अधिक न हो।

साथ ही वे उच्च शिक्षण संस्थान में नियमित रूप से अध्ययनरत हों। इस संबंध में शासन की ओर से कहा गया है कि यूपी बोर्ड की इंटर परीक्षा 2020 विज्ञान वर्ग में 334, वाणिज्य वर्ग में 313 व मानविकी वर्ग में 304 अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दे रहा है। बोर्ड में ऐसे छात्र-छात्राओं की तादाद 11460 है।

शिक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर अर्ह छात्र-छात्राओं का विवरण दर्ज है अन्य विस्तृत सूचना के लिए वे वेबसाइट देख सकते हैं। बता दें कि ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया 16 अगस्त से शुरू हुई थी, लेकिन मंत्रालय ने अंतिम तिथि बढ़ाकर अब पांच फरवरी कर दी है।

वहीं इंस्टीट्यूट स्तर पर लंबित फार्म को अग्रसारित करने की अंतिम तारीख 20 फरवरी कर दी गई है। इसके अलावा वर्ष 2016, 2017, 2018 व 2019 में छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं अपनी छात्रवृत्ति का नवीनीकरण कराने के लिए वेबसाइट पर आवेदन पत्र भर दें। इसमें आफलाइन आवेदन मान्य नहीं है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dara Singh: पहलवानी, अभिनय और राजनीति, हर रंग में चमके दारा सिंह

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

‘जटाधारा’ में नजर आएंगी शिल्पा शिरोडकर

20 नवंबर 1973 को मुंबई में एक मराठी परिवार...
spot_imgspot_img