Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeUttarakhand NewsRoorkeeव्यक्ति का धर्म युक्त आचरण ही उसमें सद्गुणों का करता है विकास

व्यक्ति का धर्म युक्त आचरण ही उसमें सद्गुणों का करता है विकास

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

रुड़की: एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा ईश्वरीय मंत्र के दृष्टा बाबा फुलसन्दे वालों ने पनियाला रोड स्थित गंगोत्रीकुंज कॉलोनी में चल रहे तीन दिवसीय सत्संग के अंतिम दिन कहा कि प्रेम युक्त आराधना से ईश्वर सदैव प्रसन्न रहता है तथा ईश्वरीय ज्ञान के द्वारा ही साधक अपनी तपस्या को पूरी कर उसका शुभ फल प्राप्त करता है। उन्होंने कहा कि जब मनुष्य में आत्म तत्व का ज्ञान हो जाता है तो वह पूरे संसार को सनातन दृष्टि से देखता है और विश्व बंधुत्व की कामना करता है।

उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा कि देवगण लाठियां या डंडा लेकर अपने भक्तो की रक्षा नहीं करते बल्कि उन्हें जिसकी रक्षा करनी होती है, उस पर अपनी दृष्टि डालकर उसे धर्म युक्त आचरण की ओर मोड़ देते हैं।
व्यक्ति का धर्म युक्त आचरण ही उसमें सद्गुणों का विकास करता है तथा व्यक्ति को दुर्गुणों से दूर रहने के लिए प्रेरित करता रहता है।

बाबा फुलसन्दे वालों ने सत्संग में उपस्थित श्रद्धालुओं से सदैव सनातन मार्ग पर चलकर धर्म की रक्षा करने एवं राष्ट्र कार्य को प्राथमिकता देने का आह्वान किया है।

सत्संग के समापन अवसर पर अभिषेक सिंह,उर्मिला सिंह, अशोक आर्य, प्रदीप त्यागी, भावना शर्मा, मधु त्यागी, धीरसिंह सैनी, अरविंद गौतम, शोभाराम प्रजापति, चंदन त्यागी, अक्षतवीर, रमेश भटेजा, एकांश भारद्वाज, देवांश भारद्वाज, श्रीगोपाल नारसन,जानकी अरोड़ा, मधु मेहंदीरत्ता, अनुज आत्रेय,अवनीश मोदी आदि सैकड़ो भक्तो ने बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments