Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliकांधला में पालिका के नाला निर्माण का विरोध, हंगामा

कांधला में पालिका के नाला निर्माण का विरोध, हंगामा

- Advertisement -
  • सड़क से 55 फीट की बजाय 54 फीट दूरी पर नाला निर्माण का विरोध

जनवाणी संवाददाता |

कांधला: कस्बे के बाईपास मार्ग पर जलभराव की समस्या को देखते हुए पालिका प्रशासन ने सड़क किनारे नाला निर्माण के लिए बृहस्पतिवार की सुबह खुदाई का कार्य प्रारंभ किया। पालिका कर्मचारी ने जब सड़क किनारे बने मकानों के पास नाला खुदाई का कार्य प्रारंभ किया तो मकान मालिक विरोध पर उतर आए। सूचना पुलिस बल मौके पर पहुंचा। उन्होंने हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत किया।

बाईपास मार्ग पर रह रहे शौकीन, इरफान, समयदीन और युसूफ का आरोप है कि पालिका प्रशासन ने कुछ स्थानों पर 25 फीट तो कुछ पर 35 फुट वहीं उनके घरों के सामने 40 फुट पर नाला निर्माण के लिए खुदाई शुरू की है, जो सरासर गलत है। दूसरी ओर, पालिका प्रशासन का कहना था कि 55 फीट की जगह 42 फीट पर नाला खुदाई शुरू की गई है। इसलिए विरोध गलत हो रहा है। दूसरी ओर, चेयरमैन हाजी वाजिद अली का कहना है कि कस्बे के विकास के लिए पालिका द्वारा विकास कार्य कराए जा रहे हैं।

इस दौरान पालिका के मुख्य लिपिक मोहम्मद अकरम, अवर अभियंता मनोज कुमार, रजनीश, रामेंद्र और वार्ड सभासद इलियास जंग आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments