जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: Oukitel ने मार्केट में अपना पहला 8 इंच का टैबलेट Oukitel RT3 लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट मजबूत बॉडी के साथ आता है, जिसक इस्तेमाल कठोर से कठोर स्थिति में किया जा सकता है। आइए इस टैबलेट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ-साथ कीमत के बारे में एक नजर डालते हैं।
Oukitel RT3 स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की बात की जाए तो Oukitel RT3 में 8 इंच की IPS टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है जो कि 400 निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है और स्क्रैच रेसिस्टेंट है। प्रोटेक्शन के लिए इस गैजेट में रबर केस दिया गया है। यह एक वाटरप्रूफ, डस्टप्रूफ, ड्रॉप-रिस्टेंट और वाइब्रेशन रेसिस्टेंट टैबलेट है जो कि IP68/IP69K और MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ आता है। यह टैबलेट 1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट्स तक रह सकता है।
8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा
प्रोसेसर की बात की जाए तो इस टैबलेट में ऑक्टा कोर MediaTek Helio P22 प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरा की बात की जाए तो इसमें 16 मेगापिक्सल सोनी IMX519 प्राइमेरी कैमरा दिया गया है जो कि LED फ्लैश को सपोर्ट करता है। इसकी बदौलत रोशनी और कम रोशनी में बेहतर फोटो क्लिक की जा सकती है। वहीं इस टैबलेट के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यह एंड्रॉयड 12 पर काम करता है।
टूलबेग कंपेटिबिलिटी और ड्यूल स्पीकर सुविधा
कनेक्टिविटी के लिए इसमें BeiDou, GPS, GLONASS, Galileo, ब्लूटूथ 5.3, 4G/5G वाईफाई, बारकोड स्कैनिंग, ओटीजी, टूलबेग कंपेटिबिलिटी और ड्यूल स्पीकर दिए गए हैं। इस टैबलेट में दो सिम या फिर एक सिम और एक एसडी कार्ड लगा सकते हैं। डाइमेंशन की बात की जाए तो Oukitel RT3 का वजन 538.1 ग्राम, लंबाई 209 mm, चौड़ाई 136.6 mm और वजन 14 mm है।
Oukitel RT3 की कीमत
कीमत की बात की जाए तो AliExpress पर Oukitel ने RT3 की शुरुआती कीमत 499.98 डॉलर यानी कि 42,847 रुपये है, हालांकि 70% आसान छूट के बाद 149.99 डॉलर यानी कि 12,853 रुपये में उपलब्ध है। यह मौका सिर्फ 25 दिसंबर, 2022 तक ही सीमित है।