Sunday, July 13, 2025
- Advertisement -

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने कराया टॉपलेस फोटोशूट

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: बॉलीवुड के जाने-माने फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने हाल ही में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की एक टॉपलेस फोटो शेयर की। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया है कि यह फोटोशूट इस साल के कैलेंडर का है या नहीं, लेकिन ‘सायना’ स्टार की यह फोटो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुकी है।

parineeti copy 2

फोटो में परिणीति चोपड़ा एक पीले रंग की गाड़ी में बैठी हैं और वह टॉपलेस नजर आ रही हैं। हर साल डब्बू रतनानी अपने फोटोशूट के कारण सुर्खियों में रहते हैं।

cs parineeti 2

पिछले साल डब्बू रतनानी ने कियारा आडवाणी का टॉपलेस फोटोशूट किया था, इस बार परिणीति चोपड़ा की फोटो वायरल हो रही है।

परिणीति चोपड़ा ने न्यूड मेकअप किया है और बालों को खुला रखा है। हल्की सी मुस्कान के साथ वह कैमरे की ओर पोज देती नजर आ रही हैं। डब्बू रतनानी ने परिणीति चोपड़ा की यह फोटो खुद शेयर की है। उन्होंने लिखा, “अपनी गाड़ी को एक जगह रोकें।

parineeti chopra 5

परिणीति चोपड़ा का इस फोटो में काफी बोल्ड अंदाज देखा जा सकता है। हालांकि, पिछले साल 2020 में भी परिणीति चोपड़ा, डब्बू रतनानी के ऐनुअल कैलेंडर का हिस्सा रही थीं, लेकिन कियारा आडवाणी लाइमलाइट ले गई थीं।

parineeti 1

इसके अलावा शाहरुख खान, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, अक्षय कुमार और विक्की कौशल भी इसका हिस्सा रहे थे। मालूम हो कि परिणीति चोपड़ा की एक के बाद एक फिल्म रिलीज हुई हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इनकी ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ रिलीज हुई।

parineeti copy 1

इसके बाद थिएटर्स में ‘संदीप और पिंकी फरार’ और अब ‘सायना’ रिलीज हुई है। परिणीति चोपड़ा ने फिल्म ‘लेडीज वर्सेस रिक्की बहल’ से बॉलीवुड जगत में कदम रखा था। इसके बाद परिणीति ने कई शानदार फिल्में कीं। इसमें ‘गोलमाल अगेन’, ‘हंसी तो फंसी’, ‘किल दिल’ और ‘इश्कजादे’ शामिल हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Automobiles: Bajaj ने बंद की Pulsar N150 बाइक, Launch के एक साल के अंदर ही लिया बड़ा फैसला

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img