कोरोना संकट से दुनिया जल्द मुक्त हो: पीएम मोदी
जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: मानसून सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संसद सत्र नियत समय पर शुरू हो रही है। कोरोना भी है और कर्तव्य भी। सांसदों ने कर्तव्य का रास्ता चुना। मैं उनका अभिनंदन और आभार व्यक्त करता हूं। इस बार लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही एक दिन में अलग-अलग समय पर होगी। संसद की कार्यवाही शनिवार-रविवार को भी चलेगी। सभी सांसदों ने इसे स्वीकार किया है। जब तक दवाई नहीं तब तक कोई ढिलाई नहीं। हम चाहते हैं कि दुनिया के किसी भी कोने से जल्द से जल्द इसकी वैक्सीन विकसित हो, हमारे वैज्ञानिक सफल हों और हम इस समस्या से सभी को बाहर निकालने में सफल हों। मुझे विश्वास है कि सभी सदस्य मिलकर संदेश देंगे कि पूरा देश जवानों के साथ खड़ा है जो सीमा पर डटकर मातृभूमि की रक्षा कर रहे हैं।’
Jab tak dawai nahi tab tak koi dhilai nahi. We want that a vaccine be developed at the earliest from any corner of the world, our scientists succeed and we succeed in bringing everyone out of this problem: Prime Minister Narendra Modi, ahead of #MonsoonSession of Parliament pic.twitter.com/0epCvMpCb9
— ANI (@ANI) September 14, 2020
गरीब और ग्रामीण छात्रों को सपने से दूर करता है नीट: डीएमके सांसद
डीएमके सांसद तिरुचि शिवा ने कहा कि नीट उन गरीब और ग्रामीण छात्रों को सपने से वंचित करता है जो स्कूली शिक्षा में उच्च अंक प्राप्त करते हैं। वे नीट की परीक्षा नहीं दे पाते क्योंकि वे निजी कोचिंग प्राप्त करने में सक्षम नहीं हैं। इस परीक्षा के डर से तमिलनाडु में 11 छात्रों ने आत्महत्या की है।’
NEET deprives dreams to the poor and rural students who score high marks in school education but are unable to get through NEET exam because they are not able to get any pvt coaching. 11 students have committed suicide in Tamil Nadu due to the fear of this exam: Tiruchi Siva, DMK https://t.co/oA1jJIbVhj pic.twitter.com/KW9NVKLrxB
— ANI (@ANI) September 14, 2020