- विदेश मंत्रालय से परिमशन मिलने के बाद खुलेगा पासपोर्ट आफिस
- गाजियाबाद स्थित पासपोर्ट आफिस में कार्य हो चुका शुरू
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: लॉकडाउन अवधि से बंद पड़े पासपोर्ट आफिस के खुलने के अभी कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। मेरठ डाक विभाग द्वारा पासपोर्ट आफिस को का संचालन फिर से शुरु करने के लिए विदेश मंत्रालय को मेल भेजे हुए एक महीने से ज्यादा समय हो गया हैं, लेकिन अभी तक मेरठ पासपोर्ट आफिस खुलने को लेकर विदेश मंत्रालय से कोई जबाव नहीं आया हैं।
जबकि गाजियाबाद में पासपोर्ट आफिस में कार्य शुरू हो चुका हैं। ऐसे में मेरठ पासपोर्ट आफिस से पासपोर्ट बनवाने वाले आवेदकों को अभी इंतजार करना होगा। क्योंकि विदेश मंत्रालय की तरफ से जब पासपोर्ट आफिस खोलने को के निर्देश जारी किए जाएंगे उसके पश्चात ही कार्य शुरू हो पाएगा।
दरअसल कोविड-19 से उत्पन्न हुई परिस्थितियों के कारण भारत सरकार द्वारा अधिकतर आॅफिस को बंद करने के आदेश दिए थे। यहीं नहीं संक्रमण को देखते हुए बॉयोमीट्रिक व्यवस्था पर रोक लगा दी थी। जिससे कि संक्रमण न फैल पाएं। इसी वजह से मार्च से ही पासपोर्ट आफिस बंद है।
कई सालों की मांग के बाद वर्ष 2018 में पासपोर्ट आफिस मेरठ में खुला था। उससे पहले सभी को गाजियाबाद जाना पड़ता था। जैसे ही मेरठ में पासपोर्ट आफिस खुला तो पासपोर्ट बनवाने वालें आवेदकों की काफी संख्या देखने को मिली थी। हाल ये था की तीन माह तक अंप्वाईमेंट तक फुल हो चुके थे, लेकिन कोविड-19 से बंद पड़े पासपोर्ट आफिस को एक बार फिर से शासन के आदेश का इंतजार है।
विदेश मंत्रालय से आदेश आने के पश्चात ही पासपोर्ट आफिस का फिर से संचालन शुरू होगा। इस संबंध में पासपोर्ट प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि विदेश मंत्रालय को पासपोर्ट आफिस खोलने के संबंध में पत्र भेजा गया है। जैसे ही आदेश आ जाएगा, कोविड-19 के नियमों अनुसार व्यवस्था करते हुए पासपोर्ट आफिस का संचालन किया जाएगा।