Wednesday, May 7, 2025
- Advertisement -

पीसीएस परीक्षा आज, 47 केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

  • परीक्षा के लिए 20693 अभ्यर्थी पंजीकृत, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी परीक्षा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा रविवार को जनपद के 47 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा में 20693 अभ्यर्थी पंजीकृत है। परीक्षा को लेकर प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। भारी सुरक्षा के बीच परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचाए जाएंगे। यही नहीं सीसीटीवी कैमरों की निगहबानी में जहां परीक्षा कराई जाएगी

वहीं केंद्रों पर संघन चेकिंग से अभ्यर्थियों को गुजरना पड़ेगा। खास बात यह है कि सीसीटीवी कैमरे आयोग से जुड़े रहेंगे और पल-पल की जानकारी आयोग में बैठे अधिकारी लेते रहेंगे। परीक्षा में नकल करते पकड़े जाने पर एक करोड़ रुपये जुर्माने का प्रावधान भी किया गया है। इसके अलावा अधिकारियों को हिदायत दी गई है कि इसमें लापरवाही न बरती जाए।

पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए जनपद में 47 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों को जोनल व सेक्टर में विभाजित करके जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्टेÑट और स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। 47 परीक्षा केंद्रों पर 20693 अभ्यर्थी पंजीकृत है। परीक्षा दो पालियो में होगी। प्रथम पाली 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और द्वितीय पाली 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी। दोनों पालियो में 45 मिनट पहले ही प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। यानी सुबह 8:45 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा

और द्वितीय पाली में 1:45 बजे के बाद प्रवेश नहीं मिलेगा। अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए कड़ी चेकिंग से गुजरना पड़ेगा। उन्हें बायोमेट्रिक सिस्टम से जहां गुजरना पड़ेगा। अभ्यर्थियों की चेकिंग के लिए महिला व पुरुष अलग-अलग लगाए गए हैं। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। महिला व पुरुष पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। यही नहीं केंद्रों पर जैमर की व्यवस्था भी की गई है, ताकि नकल माफिया किसी डिवाइस या अन्य माध्यम से नकल की फिल्डिंग न बिछा सके।

आयोग से कनेक्ट रहेंगे सीसीटीवी कैमरे

परीक्षा केंद्रों पर वॉयस रिकार्डिंग युक्त कैमरों की निगरानी में परीक्षा कराई जाएगी। यह कैमरे जहां जिला स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम से कनेक्ट रहेंगे वहीं आयोग से भी कनेक्ट रहेंगे। जिला स्तर पर कंट्रोल रूम में अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर निर्देश दिए गए हैं कि पल-पल की नजर रखी जाए। कहीं भी गड़बड़ी नजर आती है तो संबंधित जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को तुरंत सूचना दी जाए। इसके अलावा आयोग में बैठे अधिकारी भी किसी भी केंद्र पर कैमरे के माध्यम से नजर रख सकते हैं।

एक करोड़ रुपये का लगेगा जुर्माना

पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में नकल करते या फिर किसी दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़े जाने पर जहां जेल की हवा खानी होगी वहीं एक करोड़ रुपये तक का जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। शासन ने इसके लिए पहले ही आदेश जारी कर दिए हैं और सभी जनपदों के अधिकारियों को हिदायत दी गई है कि परीक्षा को नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण कराया जाए। कहीं भी गड़बड़ी मिलने पर संबंधित अधिकारी जवाबदेह होंगे।

मुंह ढककर नहीं मिलेगा प्रवेश

सर्दी का मौसम है और अभ्यर्थी अगर मुंह ढककर प्रवेश करने का प्रयास करेगा तो उसे रोक दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र के अंदर मुंह ढककर अभ्यर्थी नहीं जा सकेंगे। आइरिश स्कैनिंग से उन्हें गुजरना पड़ेगा। यानी उनकी आंखों की पुतलियों तक की जांच होगी। इसके बाद प्रवेश पत्र पर होलोग्राम चिपकाया जाएगा। जिससे पता चलेगा कि अभ्यर्थी की जांच हो चुकी है। बिना होलोग्राम के कक्ष में कोई अभ्यर्थी मिलता है तो सख्त कार्रवाई होगी।

घड़ी तक भी नहीं ले सकेंगे परीक्षार्थी

परीक्षा में जहां इलेक्ट्रोनिक डिवाइस पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है वहीं घड़ी तक भी अभ्यर्थियों को पहनने की अनुमति नहीं होगी। किसी भी तरह की घड़ी अभ्यर्थी नहीं बांध सकेंगे। इसके अलावा कैल्कुलेटर का भी प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

UP Cabinet Meeting में बड़े फैसले,पार्किंग नियम लागू, ट्रांसफर नीति में भी बदलाव

जनवाणी ब्यूरो |यूपी: आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार...

Bijnor News: MR की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता |किरतपुर: थाना किरतपुर क्षेत्र के जीवन सराय...
spot_imgspot_img