जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज रविवार को बेंगलुरू में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने सरकार पर निशाना साधा है। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि, जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 बहाल होने तक मैं विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूंगी… मुझे निकट भविष्य में विधानसभा चुनाव होते नहीं दिख रहे हैं।
I won't fight Assembly elections till Article 370 is restored in Jammu & Kashmir…I don't see Assembly elections being held in the near future: PDP chief Mehbooba Mufti in Bengaluru pic.twitter.com/DWA7vl8Atu
— ANI (@ANI) May 21, 2023