- गाजियाबाद के मसूरी बाइपास पर बीती रात हुआ हादसा
- रोडवेज की चपेट में आकर हुए थे गंभीर घायल
जनवाणी संवाददाता |
मुंडाली: अजराड़ा से गाजीपुर सब्जी लेकर जा रहा पिकअप चालक और उसका साथी किसान बीती रात मसूरी बाइपास पर रोडवेज की चपेट में आकर गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को थाने और घायलों को स्थानीय अस्पताल में भिजवाया। वहां से गंभीर स्थिति में दोनों को मेरठ रेफर कर दिया गया। जहां चालक ने देर रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। उधर, उपचाराधीन दूसरे युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है।
मुंडाली का अजराड़ा गांव निवासी आजाद (30) उर्फ अज्जू पुत्र मकसूद उर्फ लाला किराए पर पिकअप चलाता है। शनिवार रात वह गांव के किसान जब्बार पुत्र इरशाद उर्फ बौने के साथ सब्जी लेकर गाजीपुर मंडी जा रहा था। रात करीब 10:30 बजे मसूरी बाइपास पर पिकअप में पंक्चर हो गया। आजाद सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर टायर चेक करने उतरा तो साथी किसान भी गाड़ी से उतर गया। इस दौरान पीछे से आई रोडवेज के चालक ने दोनों को चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक हादसे में आजाद और जब्बार गंभीर घायल हो गए।
हादसे के बाद चालक बस छोड़ फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को थाने और घायलों को स्थानीय अस्पताल भिजवाया। वहां से गंभीर हालत के चलते डाक्टरों ने दोनों को मेरठ रेफर कर दिया। देर रात आजाद ने मेरठ अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। रविवार देरशाम शव को सुपुर्दे खाक किया गया। उधर, हादसे में बाजू गवां चुके जब्बार की हालत नाजुक बताई जा रही है।
आहन से छिना पिता का साया
आजाद की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व हापुड़ निवासी सायमा से हुई थी। उसको छह माह का बेटा आहन है। इस दर्दनाक हादसे ने जहां आहन से पिता का साया छीना वहीं सायमा की दुनिया भी अंधेरी कर दी। पति का शव देख सायमा तो बेसुध थी ही आजाद की मां मिम्मों खातून और बहनों का भी रो-रोकर बुरा हाल था।
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर सिक्योरिटी गार्ड गंभीर घायल
मेरठ: रैपिड प्रोजेक्ट के एक सिक्योरिटी गार्ड को बिजली बंबा बाइपास जुर्रानपुर फाटक के समीप अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हादसे के बाद चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। लोगों द्वारा सूचना दिए जाने पर मौके पर पहुंची लोहिया नगर पुलिस ने गंभीर रूप से घायल इंद्रजीत पुत्र नैन सिंह को उठाकर मेडिकल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद उसके परिजनों को सूचना दी गयी। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर परिजन आनन-फानन में मेडिकल पहुंच गए। वहीं, थाना पुलिस का कहना है कि दुर्घटना करने वाले वाहन चालक की तलाश की जा रही है।