Thursday, April 17, 2025
- Advertisement -

Vastu Tips: घर के मुख्य द्वार पर लगाए पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर, नकारात्मक ऊर्जा होगी दूर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। क्या आप भी निरन्तर मेहनत और प्रयास कर रहें है, लेकिन फिर भी सफलता नही मिल रही है। हमेंशा पराशानियों से घिरे रहते हैं तो यह वास्तु समाधान आपके काम आ सकता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में भगवान हनुमान की पंचकोणीय प्रतिमा स्थापित करने से घर में दुर्भाग्य नहीं आता है। हनुमान जी को संकटमोचक कहा जाता है। इसके स्मरण मात्र से ही व्यक्ति को सभी प्रकार की समस्याओं से मुक्ति मिल जाती है। आइए जानते हैं हनुमान जी के पंचमुखी अवतार का महत्व।

पंचमुखी अवतार का महत्व

यदि आप अपने घर में पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर लगाते हैं, तो इससे आपके घर में देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी। इस तस्वीर को लगाने से आपके घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी। हनुमान पंचमुखी के पांच मुखों के अलग-अलग अर्थ हैं। भगवान के ये सभी चेहरे अलग-अलग दिशाओं को देखते हैं। पूर्व दिशा में शत्रुओं को परास्त करते हुए भगवान हनुमान का वानर मुख है। पश्चिम दिशा में गरुड़ का मुख है, जो जीवन में बाधाओं और समस्याओं को दूर करने वाले देवता हैं। वराह का मुख उत्तर की ओर है और उसे प्रसिद्धि और शक्ति का तत्व माना जाता है। हनुमानजी का नृसिंह मुख मुख दक्षिण दिशा की ओर है और यह जीवन से भय को दूर कर देते हैं। आकाश की ओर दिव्य घोड़े का मुख है जो लोगों की मनोकामनाएं पूरी करता है।

मुख्य द्वार पर पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर लगाना होता है शुभ

घर के मुख्य द्वार पर पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर लगाना सबसे शुभ होता है। इस स्थान पर तस्वीर लगाने से किसी भी प्रकार की बुरी शक्तियां घर में प्रवेश नहीं कर पाती हैं। पंचमुखी हनुमान जी का एक ऐसा चित्र लाएँ जिसमें वे दक्षिण दिशा की ओर देख रहे हों। वास्तु के अनुसार सबसे ज्यादा नकारात्मक ऊर्जा दक्षिण दिशा से आती है। इस दिशा में पंचमुखी हनुमान की तस्वीर लगाने से घर में सौभाग्य और समृद्धि आती है। घर के दक्षिण-पश्चिम कोने में पंचमुखी हनुमान की तस्वीर लगाने से सभी प्रकार के वास्तु दोष दूर हो जाते हैं।?

ऐसे करें तस्वीर को स्थापित

  • जिस स्थान पर पंचमुखी हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित करनी है उस स्थान को साफ करें और वहां गंगा जल छिड़कें।
  • फोटो स्थापित करने से पहले आपको हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए। इसमें धूप, दीप, फूल, प्रसाद आदि रखने के लिए करें। भगवान हनुमान के मंत्र का भी जाप करना चाहिए।
  • तस्वीर या मूर्ति की ऊंचाई इतनी हो कि उस पर आसानी से आपकी दृष्टि जाए। जब भी आप उसे देखेंगे तो आपको सकारात्मक ऊर्जा महसूस होगी।
  • मंगलवार और शनिवार को हनुमानजी का दिन माना जाता है। इन दोनों में से किसी भी दिन तस्वीर लगाई जा सकती है।

नियमित पूजा

  • एक बार तस्वीर स्थापित करने के बाद आपको रोजाना पंचमुखी हनुमान जी की धूप-दीप दिखना चाहिए। आप हनुमान चालीसा का पाठ और हनुमान जी के मंत्रों का जाप भी कर सकते हैं। अगर आप हर दिन पूजा नहीं कर सकते तो भी मंगलवार और शनिवार को जरूर करें।
  • पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर सही दिशा और सही तरीके से लगाने से परिवार में खुशहाली आती है। इससे ना सिर्फ वास्तुदोष दूर होता है बल्कि सभी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा से भी छुटकारा मिलता है।
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Gold- Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, जानें आज के ताजा रेट

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Meerut News: डॉ स्वाति सिंह की पुस्तक इल्यूजन एन इनर डिस्कवरी का लोकार्पण

जनवाणी ब्यूरो |मेरठ: अखिल भारतीय उत्कर्ष साहित्य मंच के...

Tech Tips: अब UPI सिर्फ ट्रांजैक्शन का नहीं, कमाई का भी जरिया! घर बैठे कमाएं पैसा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img