जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के दिशा निर्देशों के तहत एसडीसीए द्वारा कराए गए सत्र 2023-24 के लिए अंडर-16 जिला स्तरीय क्रिकेट ट्रायल में करीब 200 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर दमखम दिखाया। अच्छे प्रदर्शन के आधार पर चुने गए खिलाड़ियों की कई टीमें बनाकर आपस में ट्रायल मैच कराए जाएंगे।
मंगलवार को सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा यूपीसीए के दिशा निर्देशों के तहत अंबाला रोड़ स्थित ज्ञानकलश इंटरनैशनल स्कूल क्रिकेट ग्राउंड पर ज़िला स्तरीय अंडर-16 क्रिकेट ट्रायल का आयोजन किया गया।
ट्रायल में चीफ सिलेक्टर के तौर पर रणजी खिलाड़ी शानू सैनी मौजूद रहे। इस संबंध में एसडीसीए अध्यक्ष अमर गुप्ता ने बताया कि आज हुए ट्रायल में करीब 200 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि अच्छे खेल प्रदर्शन के आधार पर चयनित खिलाडियों को फोन के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
चुने गए खिलाड़ियों की टीमें बनाकर ट्रायल मैच कराए जाएंगे। बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की टीम सिलेक्ट की जाएगी, जो मंडलीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।
ट्रायल के आयोजन में एसडीसीए के पदाधिकारियों अमर गुप्ता ,साजिद उमर राजकुमार राजू ,सैयद मशकूर, पुण्य गर्ग, परविंदर सिंह , पाली कालड़ा, सत्यम शर्मा, राजीव गोयल टप्पू, विनय कुमार , सचिन सैनी ,भावना तोमर, अर्जुन सिंह , रविश राठी , शोएब,प्रिंस पटेल,राज शेखर , अर्जुन चौहान ,मृदुल गर्ग , आदि का सहयोग रहा।