जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: रोहटा रोड स्थित गॉडविन पब्लिक स्कूल में रविवार को यूपी वुशू एशोसिएशन द्वारा आयोजित 24वीं सीनियर और 26वीं जूनियर राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर आगामी चरण के लिए मजबूत दावेदारी पेश की। भारतीय ऑलम्पिक संघ के एग्जीक्यूटिव मेंबर भूपेंद्र सिंह बाजवा और भारतीय वुशू संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बाजवा के दिशा-निर्देशन और संरक्षण में कराई जा रही प्रतियोगिता में प्रतिभागी बालक-बालिकाओं ने अपने-अपने वर्ग में कड़ी प्रतिस्पर्द्धा की।
दूसरे दिन विभिन्न भार वर्ग में लगभग 120 बाउट हुई, जिसमें मेरठ के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन के दम पर फाइनल्स में प्रवेश किया। रेफरशिप कर रही वुशू की सीनियर कोच नेहा कश्यप ने बताया कि खिलाड़ियों ने खेल भावना का परिचय देते हुए कि और पंच को बेहद सटीकता के साथ अपने विरोध के खिलाफ इस्तेमाल कर जीत के लिये जरूरी अंक जुटाए।
खिलाड़ियों की प्रतिभा का मूल्यांंकन कर रहे निर्णायकों ने खेल के लिये निर्धारित नियमों के आधार पर अंक देकर हार-जीत का फैसला किया। जिला वुशू संघ के अध्यक्ष सुहेल अहमद ने प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को बेहतर परिणाम हासिल करने के लिये कड़ी मेहनत और लगन से स्वस्थ खेल भावना के साथ प्रयास करने को कहा। कहा कि वुशू आत्मरक्षा की प्राचीनतम विधाओं में शुमार है।
इसमें एक खिलाड़ी अपने मुकाबिल खिलाड़ी के खिलाफ अंक जुटाने के साथ ही खुद से भी बेहतर बनने के लिए संघर्षरत रहता है। मौजूदा समय में जब सेल्फ डिफेंस के माध्यम से हम अपनी ओर बढ़ते खतरे से खुद बचाव करने के गुर सीखते हैं, तो साथ ही यह भी सीखते हैं कि कैसे खुद सामने वाले के खिलाफ अधिक सक्रियता के साथ खडे होकर उसे पीछे हटने पर मजबूर किया जाए। उन्होंने प्रतियोगिता के उद्देश्यों पर रोशनी डालते हुए कहा कि इसके माध्यम से उन खिलाड़ियों को मंच देने का प्रयास है, जो समर्पित भाव से आगामी प्रदेश, राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेल में अपनी विशेष पहचान बनाने के लिये प्रयास कर रहे हैं। इस मौके पर संतोष चावला, अमीर आलम, अमित शर्मा, शकील अहमद, गोपाल सेठ, नेहा कश्यप, देवेश राज, विपिन, हरिओम, मनोज गुप्ता, आनंद भाटी आदि मौजूद रहे।