Thursday, December 26, 2024
- Advertisement -

ट्रैफिक नियमों से खिलवाड़…जोखिम में जान!

  • सड़क सुरक्षा की पड़ताल: सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार फिक्रमंद है
  • लेकिन नियम ताक पर, जान की परवाह बिना करें ड्राइव कर रहे युवा पीढ़ी

जनवाणी संवाददाता |

मवाना: मुख्यमंत्री आदित्यानाथ योगी के निर्देश पर सड़क सुरक्षा सप्ताह भले ही चलाने के लिए पुलिस अधिकारियों को दे दिया हो, लेकिन सड़कों करने फरार्टा भर रहे वाहन स्वामी अपनी जान की परवाह बिना करें ड्राइव कर रहे हैं। पुलिस की निष्क्रियता के चलते नगर में यातायात नियमों का पालन होता नजर नहीं आ रहे हैं। बाइक सवार बिना हेलमेट के तीन-तीन सवारियो के साथ युवा पीढ़ी चार सवारों को लेकर थाने के सामने से गुजर रहे हैं।

जनवाणी संवाददाता ने सड़क सुरक्षा की पड़ताल करते हुए थाने से लेकर नगर के मुख्य चौराहा पर यातायात के नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ाते हुए सभी दृश्य को कैमरे में कैद कर लिया। बाइक सवार के साथ कार ड्राइव कर रहे युवा बिना सीट के कार चलाते हुए दिखाई दिये तो वही सड़क सुरक्षा की पड़ताल में मवाना से मेरठ यात्रियों को लेकर जा रही लो-फ्लोवर बस का चालक सीट बेल्ट लगाते हुए देख पड़ताल में पास मिले। यातायात नियमों का उल्लंघन खुलकर देखा गया। पुलिस की अनदेखी के चलते युवा पीढ़ी बिना रोकटोक नियमों से खिलवाड़ कर जान जोखिम में डाल सफर कर रहे हैं।

रोड पर सेफ ड्राइव तो सेफ लाइफ

यातायात सप्ताह शुरू करने के बाद भले ही कॉलेज की छात्राएं भले ही यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूकता रैली निकाल रही है, लेकिन पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं। सीएम आदित्यानाथ योगी के निर्देश पर एसडीएम अखिलेश यादव ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लाउडस्पीकर के माध्यम से जनता के साथ खासकर युवा पीढ़ी को जागरूक करने की पहल कराई,

21 3

लेकिन यातायात नियमों का पालन होता नजर नहीं आ रहा है। लोगों का कहना है कि रोड पर सेफ ड्राइव है तो लाइफ सेफ हो सकती है। इस बात से यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते रोड सेफ्टी का कितना पालन हो रहा है। जनवाणी की सड़क सुरक्षा पड़ताल में खुलकर सामने आ गया है।

एक रॉग टर्न, जिंदगी कर सकता है बर्न

जान की परवाह बिना करें ड्राइव कर रहे युवा पीढ़ी द्वारा तेज रफ्तार में एक रॉग टर्न जिंदगी को बर्न कर सकता है। सरकार यातायात नियमों का पालन करने के लिए बारंबार जागरूक करने के साथ दुपहिया वाहन स्वामियों से हेलमेट का प्रयोग करने एवं चौपहिया वाहन स्वामियों को सीट बेल्ट पहनकर ड्राइव करने के लिए प्रेरित कर रही है, लेकिन सेफ्टी नियमों का पालन होता नजर नहीं आ रहा है।

युवा पीढ़ी अपनी जान की परवाह बिना करें ड्राइव कर सड़कों पर यातायात नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ाते हुए ड्राइव करने में लगे हुए हैं। जनवाणी संवाददाता ने मवाना थाना अंतर्गत थाना तिराहा, सुभाष चौक, बस स्टैंड चौकी, फलावदा तिराहा के पास सड़क पर दौड़ रहे बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट पहनकर ड्राइव करने वालों को कैमरे में कैद किया तो सड़क सुरक्षा पड़ताल पूरी तरह से फेल नजर आई।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

अजरबैजान विमान हादसे का वीडियो आया सामने, कमजोर दिल वाले न देखें

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: अजरबैजान एयरलाइंस के विमान में...

सिनौली-तिलवाड़ा में वर्चुअल म्यूजियम बनाने की सांसद ने मांग की

जनवाणी संवाददाता | बड़ौत: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण महानिदेशक को सांसद...
spot_imgspot_img