जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुरी से हावड़ा के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही वह पुरी और कटक रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास भी करेंगे।
बताया जा रहा है कि, जहां यह पूरा कार्यक्रम होना है वहां केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहुंच चुके हैं और उन्होंने कार्य प्रगति का जायजा लेने के लिए आधी रात को पुरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।
#WATCH | Odisha: Union Railways Minister Ashwini Vaishanw inspects Puri Railway Station at midnight to take stock of the work progress.
PM Modi will flag off the Vande Bharat train from Puri to Howrah and lay the foundation stone for the redevelopment of Puri and Cuttack railway… pic.twitter.com/DRKsBYJU70
— ANI (@ANI) May 17, 2023