जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज सोमवार को पीएम मोदी ने राजस्थान के पाली में एक चुनावी रैली को आयोजन किया। रैली के दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, आज हम एक विकसित राष्ट्र बनने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इसके लिए राजस्थान में विकास को प्राथमिकता देने वाली सरकार की जरूरत है।
कांग्रेस के लिए भ्रष्टाचार और परिवारवाद की राजनीति से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है।” यह पार्टी तुष्टिकरण की राजनीति के अलावा कुछ नहीं सोचती है।
#WATCH | PM Modi, addressing an election rally in Rajasthan's Pali, says, "…In the neighbouring states of Rajasthan, there is a BJP government… There, petrol is Rs 97 per litre… But the Congress government in Rajasthan sells petrol at higher prices…I give a guarantee that… pic.twitter.com/nyXkLIiz7i
— ANI (@ANI) November 20, 2023
पीएम मोदी ने आगे कहा, राजस्थान के पड़ोसी राज्यों में बीजेपी की सरकार है। वहां पेट्रोल 97 रुपये प्रति लीटर है। लेकिन राजस्थान में कांग्रेस सरकार पेट्रोल ऊंचे दामों पर पेट्रोल बेचती है।
आगे पीएम बोले मैं गारंटी देता हूं कि बीजेपी सरकार बनने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा की जाएगी। इससे गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों को राहत मिलेगी।