Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutपीएम मोदी की वर्चुअल सौगात, बहुरेंगे दिन

पीएम मोदी की वर्चुअल सौगात, बहुरेंगे दिन

- Advertisement -
  • एयरपोर्ट जैसा बनेगा सिटी रेलवे स्टेशन, पीएम का 252 करोड़ की स्टेशन के पुनर्विकास योजना को ग्रीन सिग्नल

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सिटी रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट जैसा खूबसूरत बनाने और उसपर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं देने की 252 करोड़ की योजना को सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ग्रीन सिग्नल दिखा दिया। पीएम ने सोमवार को अमृत भारत स्टेशन योजना में देशभर के जिन 554 स्टेशनों के पुनर्विकास की योजना का वर्चुअल उद्घाटन किया उसमें मेरठ को भी शामिल किया गया। इसके बाद केन्द्रीय सहकारिता राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने इस योजना का शुभारंभ किया।

01 26

समारोह में तीन एलईडी स्क्रीनों पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सीधे प्रधानमंत्री से लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों, राज्यपाल, मंत्रियों, सांसदों, विधायकों को करीब 40 लाख लोगों को जोड़ा गया। यहां आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्रीय सहकारिता राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि 2014 से पहले स्टेशनों की पहचान गंदगी से होती थी। 10 सालों में रेलवे का बजट 30 गुना बढ़कर दो लाख 52 हजार करोड़ रुपये हो गया है।

पहले मात्र 14 किमी रेलवे ट्रैक रोजाना बिछाया जाता था, आज 16 किलोमीटर रेलवे लाइन रोजाना बिछाई जाती है। अमृत भारत स्टेशन योजना में 1318 स्टेशन कायाकल्य के लिए चयनित किये गए। इनमें 554 का उद्घाटन व शिलान्यास प्रधानमंत्री कर रहे हैं। पांच वर्ष में तीन लाख रेलवे की रिक्तियों को भरा गया। मेरठ के सिटी स्टेशन के कायाकल्प के लिए सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने मेरठ का सिटी स्टेशन एयरपोर्ट खूबसूरत बनेगा।

एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। यहां महाभारत काल और 1857 की क्रांति की झलक भी देखने को मिलेगी। लोग स्टेशन को घूमने आएंगे। राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा कि मेरठ ऐतिहासिक शहर है, यहां का स्टेशन यहां की क्रांतिधारा के अनुरूप बनेगा। वरिष्ठ नेता विजयपाल तोमर ने कहा कि 2014 से पहले ट्रेनों की दिक्कत होती थी। यात्रियों को ट्रेनें नहीं मिलती थीं, आज ट्रेनों की कमी नहीं है।

02 24

एडीआरएम अभिमन्यू सेठ व सीनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर गाजियाबाद मनीष प्रताप सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, मेयर हरिकांत अहलुवालिया, भाजपा के जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन विमल शर्मा आदि मौजूद रहे।

ये होंगे विकास कार्य

  • सिटी स्टेशन का एयरपोर्ट जैसा सुंदर भवन बनेगा।
  • महाभारत काल व 1857 की स्मृतियों की झलक प्रदार्शित होगी।
  • स्टेशन पर कैफे और रेस्टोरेंट बनेंगे।
  • स्टेशन पर एक शॉपिंग सेंटर बनेगा।
  • एक स्टेशन एक उत्पाद में मेरठ के प्रसिद्ध खेल का सामान, कैंची मिलेगा।
  • यात्री कपड़े, जूते, जरूरी सामान खरीद सकेंगे।
  • अधिक वाहन खड़े करने को बड़ी पार्किंग बनेगी।
  • एक बड़ा फुटओवर ब्रिज बनाया जाएगा।
  • दिव्यांगों के आने जाने के लिए रैम्प।
  • स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने को वाटर एटीएम लगेगा।
  • एक सुंदर वीआईपी रूम का निर्माण भी किया जाएगा।

जनकल्याण की योजनाएं दिलाएंगी 400 से अधिक सीटें

केंद्रीय राज्यमंत्री सहकारिता बीएल वर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और अनेकों जन कल्याण की योजनाएं ही प्रधानमंत्री मोदी की हैट्रिक कराएंगी और एनडीए को इस बार लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटें दिलाएगी। उन्होंने कहा कि सभी जनकल्याणों का लाभ प्रत्येक वर्ग को मिल रहा है देश की जनता नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने को आतुर है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के विजय रथ को कोई नहीं रोक पाएगा। इंडिया गठबंधन का कोई अस्तित्व नहीं बचा है।

बढ़ेगा व्यापार मिलेगा रोजगार: राजेंद्र अग्रवाल

सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहां कि अमृत योजना के तहत जिन स्टेशनों का पुनर्विकास होगा, वहीं वहा के लोगों को रोजगार भी मिलेगा। मेरठ के उत्पादों की स्टेशन पर बिक्री होगी तो निश्चय ग्रुप से यहां का व्यापार भी बढ़ेगा।

स्टेशन पर दिखाई मेरठ की विरासत: वाजपेई

राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेई ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज जी लोग योजना का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है, निश्चित रूप से सराहनीय है स्टेशन पर मेरठ की विरासत देगी।

समारोह की झलकियां

सिटी स्टेशन पर आयोजित उद्घाटन समारोह में सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि कि सन 2014 से पहले रेलवे की हालत खस्ता थी या ट्रेन नहीं मिलती भी तो कहीं ट्रेनों में डिब्बे नहीं होते थे एक बार शटल ट्रेन के डिब्बे काटकर किसी ने ट्रेन में लगा दिए गए जिससे हजारों यात्री स्टेशन परेशान थे। इस पर उन्होंने विरोध किया तो उन पर मुकदमा लग गया। उद्घाटन समारोह में सनातन धर्म इंटर कालेज सदर ऋषभ एकेडमी के बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

रेलवे द्वारा हाल ही में आयोजित की विभिन कला, निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को आज उद्घाटन समारोह में पुरस्कृत किया गया। इन बच्चों की चित्रकला को भी समारोह स्थल पर प्रदर्शित किया गया। सिटी स्टेशन पर उद्घाटन समारोह में कई बार माइक खराब होने पर व्यवधान हुआ। कई बार माइक बदलना पड़ा। इस दौरान मंच संचालक को परेशानी हुई।

मेरठ कैंट अंडरपास का पीएम ने किया आनलाइन उद्घाटन

कंकरखेड़ा: अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत मेरठ कैंट अंडरपास का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सुबह 11 बजे आनलाइन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि संयुक्त व्यापार संघ उपाध्यक्ष नीरज मित्तल, संजय त्रिपाठी, राजेश खन्ना पार्षद, बबीता खन्ना, विभोर चौधरी रहे। नीरज मित्तल ने कंकरखेड़ा की जनता की ओर से केन्द्र सरकार का सांसद का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कंकरखेड़ा के विकास में यह अंडरपास बहुत लाभकारी रहेगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments