जनवाणी संवाददाता ।
मेरठ: यह चित्र जीआईसी के सामने गुरुद्वारा रोड जाने वाले खूनी पुल का है। जहां की पुलिया काफी समय से क्षतिग्रस्त है। साथ ही नाले पर डाला गया लेंटर भी टूटा हुआ है। इस खूनी पुल पर आए दिन होने वाले हादसों के चलते पुलिस बेरिकेटिंग को ही टूटे हुए पुल और लेंटर के बीच फंसा दिया है।
आसपास के लोग कहते हैं कि कई बार नगर निगम के अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित कराया जा चुका है। लेकिन इस पुल और टूटे लेंटर को बनवाने का कोई उपक्रम नहीं किया गया है।