जनवाणी संवाददाता |
बड़ौत: दोघट थाने के गंगनौली-टीकरी के जंगल में वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश फरार हो गया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल बदमाश गंगनौली गांव के प्रधान का पुत्र है। वह एक लाख रुपये के इनामी रहे मृतक प्रमोद गांगनौली का भाई है। उसके पास से एक बाइक व राइफल बरामद हुई।
इस संबंध में बागपत एसपी ने बताया कि रविवार की शाम को दोघट पुलिस गांगनौली-टीकरी मार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर दो युवक आए। उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बाइक छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो पुलिस पर एक बदमाश ने फायरिंग शुरु कर दी।
पुलिस ने जबावी फायरिंग की तो एक गोली बदमाश को लगी। दूसरा बदमाश फरार हो गया। घायल बदमाश को पकड़ लिया गया है। पकड़ा गया बदमाश प्रवीण पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी गांगनौली है। उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास व लूट के आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल प्रवीण कुमार गांगनौली गांव की प्रधान सुदेषणा देवी का पुत्र है। कभी एक लाख रुपये के इनामी बदमाश रहे प्रमोद का भाई है।प्रमोद की करीब चार साल पहले छपरौली थाने के लूंब गांव के जंगल में साथी बदमाशों ने हत्या कर दी थी।