Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeUttarakhand Newsपुलिस ने बिछड़े बच्चे को मिलाकर परिवार की खुशियां लौटाई

पुलिस ने बिछड़े बच्चे को मिलाकर परिवार की खुशियां लौटाई

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

ऋषिकेश : चार धाम यात्रा और पर्यटक सीजन होने के कारण तीर्थ नगरी में आजकल काफी भीड़ है। अधिकतर लोग गंगा के तटीय इलाकों पर आ रहे हैं। गुरुवार के रोज पंचकूला से आए एक परिवार का बालक इनसे बिछड़ गया। त्रिवेणी घाट पुलिस चौकी में तनाव कर्मचारियों की मशक्कत के बाद इस बच्चे को ढूंढ कर परिवार के सुपुर्द कर दिया गया।

त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि पंचकूला एक परिवार के सात सदस्य गुरुवार को ऋषिकेश घूमने के लिए आए थे। परिवार के सदस्य लगभग समय लगभग 8:30 पर गंगा जी के दर्शन कर आचमन लेने के बाद धर्मशाला की तलाश कर रहे थे।

बाजार में अत्यधिक भीड़ के कारण परिवार का एक बच्चा दक्ष 10 वर्ष भीड़ से अचानक हाथ छूटने से बिछड गया। परिवार के सदस्यों को जब अपने साथ दक्ष दिखाई नहीं दिया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। वह घबराकर भागते हुए त्रिवेणी घाट चौकी आए। इसकी सूचना पुलिस चौकी त्रिवेणी घाट में दी थी। बच्चे के माता-पिता कृष्ण व रेशमा द्वारा बताया गया के हमारा बेटा दक्ष 10 वर्ष हमसे कही बिछड गया है।

हमारे बच्चे को हमारे साथ ढूंढने में सहायता करें। मामले की संवेदना को देखते हुए चौकी पुलिस में तैनात तेज सिंह, विपिन कुमार व महेश कुमार द्वारा बच्चे की तलाश करते हुए पूरे बाजार की गलियों में घूम-घूम कर तलाश किया गया। काफी मशक्कत के बाद बच्चा बाजार में रोते हुए मिला। बच्चे को चौकी लाया गया व परिजनों के सुपुर्द किया गया । परिवार के सदस्यों ने पुलिस द्वारा की गई सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा की।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments