जनवाणी संवाददाता |
कैराना: चाइनीज मांझे में फंसकर कर आम के पेड पर लटक रहें एक कौवे की पुलिसकर्मियों ने जान बचाई। सोमवार को नामांकन प्रकिया के दौरान तहसील परिसर में खड़े आम के पेड़ के ऊपर एक कौवा चाइनीज मांझे में फंसकर तड़प रहा था।
वहीं, ड्यूटी पर तैनात कुछ पुलिसकर्मियों ने मांझे में फंसे कौवे को तटपते हुए देखा। जिसके बाद एक सभासद प्रत्याशी ने पेड़ पर चढ़कर कैंची से मांजे को काटा तथा पेड़ के नीचे खड़े पुलिसकर्मियों ने कौवे को हाथों में पकड़ लिया।
कौवे के चाइनीज मांझे में पंख बुरी तरह फंसे हुए थे। कड़ी मशक्कत के बाद चाइनीज मांझे से कौवे को मुक्त कराकर उसे पानी पिलाया। कुछ देर बाद कौवा खुद उड़कर दीवार पर बैठ गया। वहीं, पुलिस कर्मियों की इस दरियादिली को देखकर हर कोई उनकी प्रशंसा करता नजर आया।