- माल गोदाम किराए पर चला व्यापक अभियान
जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: नगर में पुलिस ने विभिन्न मार्गों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर कई वाहनों के चालान काटे।
नगर में लगातार जाम की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने सभी भारी वाहनों को बाईपास मार्गो से निकलने के निर्देश दिए थे।
मंगलवार को कई डंपर व बड़े वाहन बाईपास से नहीं निकल कर आबादी क्षेत्र से ही निकलते रहे। प्रशासन के आदेशों की अवहेलना करने को देखते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश गौड़ के निर्देश पर सराय चौकी प्रभारी सत्येंद्र पुनिया व टीम ने माल गोदाम तिराहे पर सभी बड़े वाहनों को खड़ा करा दिया और उन सभी के कागज चेक कर जिनमें खामियां पायी गयी उनके चालान किए।
इसके अलावा आदर्श नगर चौकी, साहनपुर चौकी, जाफराबाद जलालाबाद चौकी क्षेत्रों में भी बिना मास्क के चलने वालों के चालान काटे।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश गौड़ ने बताया कि नगर में लगातार जाम की समस्या को देखते हुए सभी बड़े वाहन संचालकों को निर्देशित किया गया था कि वे बाईपास मार्गो से ही निकलें,परंतु नियम की अवहेलना करने पर ऐसे सभी वाहनों के कागज चेक कर जिनमें खामियां मिली उनके चालान किए गए। उन्होंने बताया बिना मास्क के लगभग 16 चालान शाम तक किए गए।