- तीन फायर टेंडर व एक वॉटर मिस्ट का किया प्रयोग
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: जनपद बिजनौर में फायर सर्विस की यूनिटों द्वारा व नगरपालिका के सहयोग से सैनिटाइजेशन किया गया। जिसमें तीन फायर टेंडर व एक वॉटर मिस्ट का प्रयोग किया गया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी अजय कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में फायर सर्विस की यूनिटों व नगरपालिका के सहयोग से सैनिटाइजेशन किया गया।
जिसमें सुमित्रा नर्सिंग होम, महादेव कॉन्प्लेक्स बिजनौर, मुस्कान नर्सिंग होम, परीलोक नर्सिंग होम, नेशनल नर्सिंग होम रायपुर रोड नगीना, सिद्धार्थ पेट्रोल पंप रायपुर रोड नगीना, अकबराबाद चौराहा मार्केट नगीना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामपुर, के एम इंटर कॉलेज धामपुर, आवास एसपी पूर्वी धामपुर, सहारा नर्सिंग होम चांदपुर, मंडी समिति चांदपुर, आशियाना कॉलोनी चांदपुर, साईं राम कॉलोनी चांदपुर, आई के वेल्मेड जच्चा बच्चा केंद्र चांदपुर आदि कई स्थानों को सैनिटाइजेशन किया गया।