जनवाणी संवाददाता |
जानी खुर्द: पांचली में एक माह पूर्व डॉ इमरान के हत्यारों को गिरफ्तार न करने पर किसान यूनियन तोमर गुट के थाने पर धरने को लेकर थाने को बेरोकेटिंग कर सील किया गया। सीओ सरधना संजय जयसवाल व प्रभारी निरीक्षक पंकज द्वारा आरोपियों को तीन दिन के अंदर गिरफ्तार करने के आश्वासन पर किसानों ने धरना स्थगित किया तो पुलिस प्रशासन व थाना पुलिस ने राहत की सांस ली है।
पांचली गांव में गत आठ फरवरी को गांव के ही पच्चीस हजार रुपए के इनामी बदमाश रिंकू उर्फ रामे ने गांव के ही डाक्टर इमरान की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके भाई सलमान व बुआ के लड़के जावेद को गोली मारकर घायल कर दिया था। घटना के बाद से आरोपी इनामी बदमाश रिंकू तभी से फरार चल रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के चलते किसान यूनियन तोमर गुट ने आज थाने पर धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की थी।
किसान यूनियन तोमर गुट के धरने के मद्देनजर पुलिस ने थाने के गेट पर बेरोकेटिंग कर सील कर दिया। साथ ही धरने के मद्देनजर आस पास के आधा दर्जन थाने के फोर्स सहित फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी थाने पहुंची।
उधर किसान यूनियन तोमर गुट के प्रदेश अध्यक्ष नूर मोहम्मद से सीओ सरधना संजय जयसवाल व प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने वार्ता कर आरोपियों को तीन दिन में गिरफ्तार करने का आश्वाशन दिया तो किसान यूनियन तोमर गुट ने धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया।किसानों के धरने के स्थगित होने से पुलिस के आला अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।