जनवाणी संवाददाता |
जलालाबाद: थानाभवन विधानसभा से गठबंधन प्रत्याशी अशरफ अली खान ने कसेरवा खुर्द, टिटौली, मुंडेट, गोहरनी सिलवार, आदि गांवों में जनसंपर्क कर वोट मांगे। इस दौरान में अशरफ अली खान का जोरदार स्वागत किया गया।
गुरुवार को गांव कसेरवा खुर्द में रालोद-सपा गठबंधन प्रत्याशी अशरफ अली खान ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली की दरों में वृद्धि की है जो अधिकांश ग्रामीण परिवारों के लिए एक बोझ है। जब हम सरकार में आएंगे उपभोक्ताओं के दोनों वर्गों का बकाया माफ करेंगे और बिल आधा कर दिया जाएगा।
उन्होंने किसानों से वादा किया की राज्य में सरकार आने पर किसानों के आलू का डेढ़ गुना दाम दिया जाएगा। साथ ही, उन्होंने बताया कि आगरा में राज्य आलू अनुसंधान संस्थान और निर्यात प्रोत्साहन केंद्र की स्थापना की जाएगी। जनता के भारी समर्थन से अशरफ अली खान गदगद नजर आए।
इस दौरान ऋषिराज राझड, जिलाध्यक्ष मुकेश सैनी, संजय कुमार, रवि अफजाल, विनोद, अंगद पाल, राजेश आदि मौजूद रहे।