Thursday, May 1, 2025
- Advertisement -

‘औरमैक्स मीडिया लिस्ट’ में प्रभास पहली पायदान पर

CineVadi

‘औरमैक्स मीडिया’ द्वारा हाल ही में जारी की गई ‘मोस्ट पॉपुलर इंडियन एक्टर’ की लिस्ट में एक बार फिर से बॉलीवुड एक्टर्स को मात देकर साउथ एक्टर्स ने टॉप पर अपनी जगह बनाई है। इस लिस्ट का सबसे पहला नाम एस एस राजामौली की ब्लॉकबस्टर ‘बाहुबली’ फ्रेंचाइजी फिल्मों के जरिए लोगों के दिलों पर छा जाने वाले साउथ स्टार प्रभास का है। लगभग 7 साल पहले रिलीज हुई ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ (2017) ने सभी भाषाओं में मिलाकर इंडिया में 1030.42 करोड़ रुपये कमाए थे। इस साल के आखिर के कुछ दिनों तक उनका यह रिकार्ड अनब्रेकेबल रहा। साउथ इंडस्ट्री पर थलापति विजय के नाम का डंका बजता है। एक से बढकर एक अनेक तमिल फिल्मों में काम कर चुका यह स्टाइलिस्ट एक्टर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है।

‘पुष्पा 2: द रूल’ से दुनिया भर में अपने नाम का डंका बजवाने वाले एक्टर अल्लू अर्जुन, जिन्हें हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान हुई भगदड़ से एक महिला की हुई मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया था, इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने सबसे ज्यादा कमाई वाली इंडियन फिल्मों की लिस्ट में प्रभास की ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ (2017) को परे धकेलते हुए पहला नंबर हासिल कर लिया है। इसके पहले यह फिल्म हिंदी में 632.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली शाहरूख खान की फिल्म ‘जवान’ के रिकॉर्ड को भी ब्रेक कर चुकी है।

लिस्ट की चौथी पायदान पर बॉलीवुड के किंग आॅफ रोमांस शाहरुख खान अपना नाम दर्ज करवाने में सफल रहे हालांकि 2023 में लगातार 3 ब्लॉक बस्टर के बाद साल 2024 में उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई। ‘आरआरआर’ से जबर्दस्त पॉपुलरिटी हासिल करने वाले एक्टर जूनियर एनटीआर लिस्ट में पांचवें नंबर पर अपनी जगह बनाने में कामयाब हो पाए। वहीं फैंस को अपनी शानदार एक्टिंग के जरिए मुरीद बना लेने वाले साउथ स्टार अजीत कुमार इस लिस्ट में छठे नंबर पर रहे। कई ब्लॉकबस्टर हिट देने के बाद अपने गजब के एक्शन और गुड लुक की वजह से साउथ सिनेमा में प्रिंस के रूप में विख्यात हो चुके एक्टर महेश बाबू लिस्ट में सातवें नंबर पर है।

वहीं लिस्ट में आठवें नंबर पर फेमस एक्टर सूर्या का नाम शामिल किया गया जिनकी फिल्म ‘कंगुआ’ 2024 की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्मों में से एक रही। सूर्या की इस फिल्म ने रिलीज के बाद बॉक्स आॅफिस पर पानी तक नहीं मांगा। ‘औरमैक्स मीडिया’ की इस लिस्ट में नौवें नंबर पर राम चरण और दसवें नंबर पर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार रहे। इस तरह शाहरूख खान के बाद अक्षय कुमार ही बॉलीवुड के दूसरे ऐसे एक्टर रहे जिन्होंने इस लिस्ट में अपना मुकाम हासिल किया वर्ना बाकी आठ स्थानों पर साउथ एक्टर्स का ही दबदबा नजर आया।

janwani address 1

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

ICSE ISC Result 2025: आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं के रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: दिनदहाड़े मोबाइल की दुकान से 65 हजार की लूट को दिया अंजाम

जनवाणी संवाददाता |चांदपुर: नगर के अंबेडकर चौकी के ठीक...

Bijnor News: आईसीएसई बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, आन्या ने 12वीं और एकांश ने की 10व टाप

जनवाणी संवाददाता |बिजनौर: आईसीएसई बोर्ड सेंट मैरी स्कूल बिजनौर...

कोलकाता होटल में आग से मची तबाही, 14 लोगों की मौत, 13 घायल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Gold Rate Today: अक्षय तृतीया पर सोने की कीमतों में गिरावट, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img