नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। सनातन धर्म में प्रदोष के व्रत को बेहद शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से ग्रह दोष, कष्ट, पाप आदि से मुक्ति मिलती है। यह व्रत हर माह में दो बार रखा जाता है, जो पहला कृष्ण पक्ष और दूसरा शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी पर पड़ता है। ऐसे में जुलाई माह की शुरुआत होने वाली है। इस दौरान यह व्रत कब रखा जाएगा ,यह जान लेते हैं।
इस दिन है प्रदोष व्रत
आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 3 जुलाई सुबह 7 बजकर 10 मिनट से होगी। वहीं 4 जुलाई सुबह 5 बजकर 54 मिनट पर इसका समापन होगा। ऐसे में प्रदोष व्रत 3 जुलाई 2024 बुधवार के दिन रखा जाएगा। इस दौरान पूजा मुहूर्त 3 जुलाई शाम 7 बजकर 23 मिनट से रात 9 बजकर 24 मिनट तक रहने वाला है।
पूजा विधि
प्रदोष व्रत की तिथि वाले दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें। इसके बाद व्रत का संकल्प लेते हुए साफ वस्त्रों को धारण करें। इसके बाद भगवान शिव की पूजा करें और दीपक जलाएं। बाद में शाम के समय मुहूर्त के अनुसार दूध, दही, घी और गंगाजल मिलाकर पंचामृत से शिवलिंग का अभिषेक करते हुए शिवलिंग पर चंदन, बेलपत्र, मदार, पुष्प, भांग, आदि अर्पित करें। बाद में पूजन और आरती करें।
शुभ योग
इस बार प्रदोष व्रत के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। ऐसे में पूजा के लिए पूरा दिन शुभ रहने वाला है। मान्यता है कि सर्वार्थ सिद्धि योग में आप जो भी कार्य करते है, उसमें सफलता अवश्य मिलती है।
शिव आरोग्य मंत्र
माम् भयात् सवतो रक्ष श्रियम् सर्वदा।
आरोग्य देही में देव देव, देव नमोस्तुते।।
ओम त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्।।