Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsBijnorगर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गयी

गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गयी

- Advertisement -
  • समय समय पर नियमित जांच की सलाह दी

जनवाणी संवाददाता |

नजीबाबाद: प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ फैज हैदर की देखरेख में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गयी।

बुधवार को पीएचसी में लगे शिविर में हिमोग्लोबिन, शुगर, यूरिन जांच, ब्लड ग्रुप, एचआईवी, सिफलिस, वजन, ब्लड प्रेशर अल्ट्रासाउंड व अन्य जांच नि:शुल्क की गयी। इसके अलावा सभी मरीजों की कोविड-19 की जांच भी की जा रही है जिसमे डाक्टर अरुणिमा सक्सेना ने गर्भवती महिलाओ को प्रसव के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया।

सभी गर्भवती महिलाओं को उपचार के दौरान एक एक महीने की दवाई दी गई। कैंप के दौरान खून की जांच, अल्ट्रासाउंड कराने की भी सलाह दी गयी। समय समय पर वजन की जांच करने, और परिवार परिवार नियोजन के लिए सलाह दी गई।

इस मौके पर डॉ फ़ैज़ हैदर ने कहा कि सारी सुविधा नि:शुल्क है। कैंप में डाक्टर फेज हैदर, डाक्टर अरुणिमा सक्सेना, फार्मासिस्ट बृजेश कुमार, फार्मासिस्ट अनिल कौशिक, एलटी विजय कुमार, स्टाफ नर्स दीपा, एनम बालेश, अभिषेक त्यागी, अलिशा, मुकेश, सुहैल, हेमंत, राजेश्वर ठाकुर आदि उपस्थित रहे l

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments