Wednesday, July 9, 2025
- Advertisement -

तहसील दिवस की तैयारी, दूसरी ओर अधिकारी गायब

  • कार्य कराने आने वाले लोग हुए परेशान

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: तहसील परिसर में कार्य कराने आने वाले लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। अधिकारी न मिलने के कारण उनके कार्य नहीं हो पा रहे हैं। कर्मचारी बिना पैसों के कार्य करने को तैयार नहीं हैं लोग शिकायत करें भी तो किससे करें। सोमवार को सप्ताह के पहले दिन भी तहसील का यही हाल रहा। कर्मचारी जहां मंगलवार को लगने वाले तहसील दिवस तैयारियों में जुटे नजर आये तो तहसीलदार अपने कर्यालय से फिर गायब रहीं।

05 20

तहसील सदर में एक बार में लोगों को तहसीलदार मिल जाए यह तो संभव नजर नहीं आ रहा है। शुक्रवार को जनवाणी की टीम यहां पहुंची थी तो न तो तहसीलदार शिल्पा ऐरन अपने कार्यालय में थी और न नही यहां बने न्यायलय में। सोमवार को भी कुछ ऐसे ही हालात नजर आये। सोमवार को भी वह न तो अपने कार्यालय में थी और न अन्य किसी कार्यालय में। सोमवार को तो उनके कार्यालय का दरवाजा बंद मिला।

06 20

अगर तहसीलदार न मिले तो किसी अन्य अधिकारी को यह जिम्मेदार देनी चाहिए कि वह आने वाले लोगों की शिकायत सुने, लेकिन तहसील के हालात देखकर ऐसा नहीं लगा। यहां तो जो भी कर्मचारी या अधिकारी अपनी कुर्सी पर बैठा मिला उसे जनता से कोई सरोकार नहीं था। यहां अधिकारियों के द्वारा रखे गये निजी कर्मचारियों की चलती है। वह न तो बिना रिश्वत के किसी का कार्य करते हैं और न ही लोगों की शिकायत आलाधिकारियों तक पहुंचने देते हैं।

आज तहसील दिवस में शिकायत सुनेंगे डीएम

आज तहसील दिवस में जिलाधिकारी के. बालाजी लोगों की समस्याएं सुनेंगे। इसे लेकर कर्मचारियों ने सुबह से ही तैयारी शुरू कर दी थी हालांकि इस दौरान तहसीलदार नजर नहीं आर्इं। कर्मचारी बीते तहसील दिवसों में आर्इं शिकायतों का ब्योरा एकत्र करने में लगे रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

स्मृति तेज करने के लिए छात्र क्या करें

एक बार में कई काम करने की कोशिश मस्तिष्क...

आनंद कहां है

आप अपनी खुशी को बाहर किसी विशेष स्थिति में...

DSSSB भर्ती 2025: 10वीं, ग्रेजुएट और पीजी के लिए निकली 2119 वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

पीढ़ियों के आर्थिक विकास के लिए

प्रगति के सोपान चढ़ते हुए उन्होंने जब अपनी उन्नति...
spot_imgspot_img