Tuesday, May 6, 2025
- Advertisement -

वानखेड़े स्टेडियम में तैयारी पूरी, थोड़ी ही देर में शुरू हो जाएगी मैच

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया और कंगारूओं के बीच पहला मैच खेला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा के साथ घायल हुए श्रेयस अय्यर इस सीरीज में मैच नहीं खेल पाएंगे।

जानकारों का कहना है कि दोनों खिलाड़ियों के बिना टीम इंडिया का आस्ट्रेलिया से सीरीज जीत पाना कठिन होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस दोपहर एक बजे होगा।

पहला वनडे मैच आज 17 मार्च यानी शुक्रवार को खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई और यह टीम पहले से ज्यादा मजबूत हुई है। भारत में होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से यह सीरीज अहम होने वाली है।

वानखेड़े के मैदान में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड भी शानदार है। वहीं, हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली टीम के पास जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज भी नहीं होंगे। हालांकि, वनडे में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस मैच के लिए उपलब्ध हैं। ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।

ये हैं टीमें

भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर/युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, मिचेल मार्श/मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी, सीन एबॉट, एडम जांपा, मिचेल स्टार्क।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: हरे-भरे पौधों से महक रही दिव्या की वाटिका

जनवाणी संवाददाता नूरपुर: यूं तो हर कोई अपने घर में...

Bijnor News: स्कूली बच्चों का डिप्थीरिया व टिटनेस का टीकाकरण किया

जनवाणी संवाददाता नूरपुर: स्योहारा रोड स्थित आर आर पब्लिक स्कूल...

Bijnor News: मंद बुद्धि युवक का शव झील में पड़ा मिला, पुलीस ने शव को पीएम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता  किरतपुर : थाना किरतपुर थाना क्षेत्र के एक...

Bijnor News: पुलिस ने व्यापारी कपिल चौधरी के मामले में चार आरोपियो को किया गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता  ।चांदपुर: क्षेत्र के गांव रूपपुर निवासी कपिल...
spot_imgspot_img