Home National News इन चींजो से तैयार करें होली के लिए कलर, पढ़ें पूरी खबर

इन चींजो से तैयार करें होली के लिए कलर, पढ़ें पूरी खबर

0

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आपको पता ही है, दो दिन बाद होला का त्यौहार आने वाला है। सभी लोग होली की तैयारी में जुट गए है। जैसे की हम जानते है कि, होली रंगो को त्यौहार है, लेकिन बाजारों में केमिकल से बने हुए रंग और गुलाल हमारे स्किन के खतरा बन सकते है। जिससे हमारी त्वचा खराब हो सकती है। तो चलिए आज हम आपके लिए लाए हैं घर पर बने हुए ऑर्गेनिक रंग। जो हमारी स्किन को खराब होने से बचाएंगे।

ऐसे बनाएं यह ऑर्गेनिक रंग..

लाल रंग

44 1

ऑर्गेनिक रंग बनाना बहुत ही आसान है। सबसे पहले चुकंदर या गुड़हल के फूलों के पाउडर को ले और इससे लाल रंग बनाएं। साथ ही आप लाल चंदन के पेस्ट का भी यूज कर सकते है।

पीला रंग

45 2

यदि आपको पीले रंग का गुलाल बनाना है तो इसके लिए आप हल्दी पाउडर लें।

हरा रंग

हरे रंग के लिए आप धनिया पत्ती का इस्तेमाल कर सकते हैं। ताकि आपकी त्वचा को कोई हानि न हो। तो यह थी हमारी गुलाल बनाने की होम रेमेडी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Exit mobile version