- सरकारी आदेश के बाद 10 फरवरी से कक्षा छह से आठवीं तक के बच्चों के लिए खुल जाएंगे स्कूल
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: सरकारी आदेश के बाद 10 फरवरी से कक्षा छह से आठवीं तक के बच्चों को स्कूल में बुलाने की तैयारी में स्कूल जुट गए हैं। इसको लेकर सोमवार को मेरठ स्कूल सहोदय कॉम्प्लेक्स से जुड़े स्कूलों की बैठक हुई। जिसमें स्कूल खोलने संबंधी एसओपी पर विस्तार से चर्चा हुई। स्कूलों की ओर से कक्षा पांचवीं तक की वार्षिक परीक्षा आॅनलाइन ही कराने पर सहमति बनी है।
वहीं, कक्षा छह से आठवीं तक के बच्चों की वार्षिक परीक्षा आॅफलाइन कराने की अनुमति प्रदेश सरकार से मांगी जाएगी। स्कूलों का कहना है कि सीनियर कक्षा से पूर्व कक्षा छह से आठवीं तक की पढ़ाई बच्चों के लिए काफी महत्व रखती है। ऐसे में इन बच्चों की वार्षिक परीक्षा आॅफलाइन ही कराई जानी चाहिए। कक्षा छह से आठवीं तक के बच्चों को कक्षावार आधे बच्चों को एक दिन में बुलाया जाएगा।
एसओपी के अनुसार एक क्लास को दो बार बुलाया जाएगा। इस प्रकार एक बच्चे को सप्ताह में एक ही दिन स्कूल आना होगा। स्कूल में शारीरिक दूरी के साथ ही थर्मल स्कैनिग, फेस मास्क, कामन एरिया में साबुन आदि की व्यवस्था रहेगी। बच्चों को स्कूल में भेजने के लिए अभिभावकों को सहमति पत्र देने का संदेश भेजा जा रहा है।
आनलाइन के साथ आॅफलाइन क्लास स्कूलों में कक्षा छह से आठवीं तक के बच्चों के लिए आनलाइन व आफलाइन क्लास शुरू करने की तैयारी चल रही है। कुछ स्कूल दोनों कक्षाएं साथ चलाने की तैयारी कर रहे हैं तो कुछ अलग-अलग समय पर चलाने की तैयारी में हैं।
वहीं कुछ स्कूलों में आनलाइन क्लास को पूर्व की भांति जारी रखते हुए आॅफलाइन क्लास को रिवीजन क्लास के तौर पर चलाना चाहते हैं। आॅनलाइन क्लास में पढ़ाई के बाद जो बच्चे रिवीजन के लिए आॅफलाइन क्लास आना चाहेंगे उन्हें स्कूल में भी पढ़ाया जाएगा।
स्कूलों का उद्देश्य बच्चों को वार्षिक परीक्षा की बेहतरीन तैयारी कराना है। वहीं 20 मार्च के बाद नए सत्र की कक्षाएं संचालित होंगी। अपनी सुविधा के अनुरूप स्कूल तिथि निर्धारित करेंगे। वहीं मध्य मार्च तक सभी कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा संपन्न कराने की भी तैयारी है जिससे नया सत्र समय से शुरू किया जा सके। ट्रांसपोर्ट सेवा स्कूल अपनी व्यवस्था और अभिभावकों के सहयोग से ही शुरू करेंगे।