- जेल से जमानत पर आने के बाद नहीं हुआ था कोर्ट में पेश
- हरिद्वार में साधु बनकर लोगों को कर रहा था भ्रमित
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: आठ साल पहले सहारनपुर निवासी एक महिला का कार समेत सोतीगंज से अपहरण हो गया था। महिला के शोर मचाने पर पुलिस ने घेराबंदी कर अपहरणकर्ता को कुछ ही देर में गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि जमानत पर आने के बाद आरोपी कभी कोर्ट में पेश नहीं हुआ।
जिस कारण आरोपी के कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद सदर पुलिस ने उसे हरिद्वार से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी चार साल से हरिद्वार में साधु बनकर छीपा हुआ था। विदित रहे कि वर्ष 2013 में सहारनपुर निवासी निताशा अपने पति के साथ मेरठ में आई थी।
सोतीगंज में आने के बाद निताशा का पति कार को सड़क किनारे लगाकर दुकान से सामान खरीदने चला गया था। तभी एक युवक आया और निताशा को कार समेत अगवा कर लिया। निताशा ने शोर मचाया तो सदर पुलिस ने कार का पीछा करते हुए कुछ ही देर बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान मवाना के रहने वाले महेश के रूप में हुई थी। इसके बाद सदर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर जेल भेज दिया था। थाना सदर प्रभारी दिनेश चंद ने बताया कि जेल से जमानत पर आने के बाद महेश अपना मकान बेचकर खतौली में रहने लगा था। वहां से वह बच्चों को छोड़कर हरिद्वार में साधु बनकर रहने लगा था।
वहीं जेल से आने के बाद वह कभी कोर्ट में पेश नहीं हुआ। जिसके चलते कोर्ट ने महेश के वारंट जारी कर दिए। कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद पुलिस महेश की तलाश कर रही थी। पुलिस किसी तरह महेश का पीछा करते हुए हरिद्वार पहुंची, जहां से उसे साधु के वेष में गिरफ्तार किया है। एसओ सदर का कहना है कि आरोपी महेश के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
अपहरण कर हत्या करने वाले को पुलिस ने गोली मारी
मेडिकल पुलिस ने गुमशुदा सोनू उर्फ नरेन्द्र चौधरी की हत्या के मामले में आरोपी निखिल गूर्जर को किठौर के हसनपुरकलां में हुई मुठभेड़ में गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने गुमशुदा का शव जेई के जंगल से बरामद कर लिया है। एसओ मेडिकल ले बताया कि अंकुश पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम हसनपुरकलां थाना किठौर ने अपने भाई सोनू उर्फ नरेन्द्र चौधरी उम्र करीब 36 वर्ष की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के सामने से गुम होने की सूचना थाना मेडिकल पर अंकित करायी थी।
उक्त सूचना की जांच में निखिल उर्फ ल्यूसेन गुर्जर पुत्र गजेन्द्र निवासी ग्राम हसनपुरकलां थाना किठौर मेरठ से पूछताछ की गयी तो बताया कि उसने अपने साथी विनोद पुत्र भोपाल, राहुल निवासी अलवर (राजस्थान) के साथ मिलकर गुमशुदा सोनू चौधरी की हत्या कर शव को हसनपुरकलां भोलू गुर्जर के जेई के खेत में छिपा दिया है।
अभियुक्त की निशानदेही पर मृतक सोनू उर्फ नरेन्द्र का शव बरामद कराने के दौरान अभियुक्त निखिल उपरोक्त ने अचानक उग्र होकर कांस्टेबल की पिस्टल छीनकर पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया, पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई में अभियुक्त निखिल गोली लगने से घायल हो गया है, जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
छेड़छाड़ के विरोध पर छात्रा को चाकू मारा
शालीमार गार्डन में दो मनचलों ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक युवती को चाकू मारकर घायल कर दिया। युवती को परिजनों ने घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। इसके बाद मनचलों को नामजद करते हुए लिसाड़ी गेट थाने में शिकायत दर्ज कराई है। थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र स्थित शालीमार गार्डन निवासी सिराजुद्दीन ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले आदिल व गुड्डू आए दिन उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करते थे। सोमवार को
जब इन दोनों युवकों ने उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की तो उसने विरोध कर दिया। आरोप था कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर आदिल व गुड्डू ने उसकी बेटी के साथ मारपीट करते हुए चाकू मारकर घायल कर दिया। परिजनों ने घायल युवती को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
कक्षा में हंसने पर छात्र को किया अपमानित, केस दर्ज
सदर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा नौवीं के छात्र के क्लास में हंसने पर शिक्षक ने उसकी पिटाई कर दी। छात्र का आरोप है कि शिक्षक ने उसकी पिटाई करते हुए उसे अपशब्द भी कहें। स्कूल प्रबंधन द्वारा शिक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने पर छात्र के पिता ने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रोहटा रोड स्थित टीपीनगर निवासी कुलदीप त्यागी ने बताया कि उसका बेटा विशु त्यागी सदर बाजार स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा नौवीं में पढ़ता है। कुलदीप ने बताया कि गत पांच जनवरी को विशु के क्लास में हंसने पर शिक्षक ने उसकी पिटाई कर दी। साथ ही उसे अपशब्द कहते हुए क्लास में अपमानित किया। जिससे वह डिप्रेशन में चला गया और घर आते समय चक्कर आने से वह बीच सड़क पर गिर गया।
जिस कारण उसे गंभीर चोटें आई। कुलदीप ने बताया कि पता चलने पर विशु को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद स्कूल प्रबंधन से शिक्षक की शिकायत की गई, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद स्कूल प्रबंधन ने शिक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके चलते कुलदीप त्यागी ने सोमवार को एसएसपी कार्यालय में शिक्षक के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं थाना सदर प्रभारी दिनेश चंद का कहना है कि फिलहाल मामले में जांच की जा रही है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएंगी।
भाभी को छोड़ने जा रहे युवक के साथ मारपीट
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के मदीना कॉलोनी में अपनी भाभी को छोड़ने जा रहे युवक पर गली में खड़े अज्ञात युवकों ने मारपीट कर सिर फोड़ दिया। घायल युवक ने लिसाड़ी गेट थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मदीना कॉलोनी निवासी आसिफ ने बताया कि सोमवार को उसके घर में बच्चे के जन्मदिन का कार्यक्रम चल रहा था। पास में ही रहने वाली उसकी भाभी भी कार्यक्रम में आई हुई थी। जब वह भाभी को छोड़ने के लिए उसके घर जा रहा था तो गली में खड़े दो युवकों ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। मारपीट में आसिफ का सिर फट गया। जिसके बाद उसने लिसाड़ी गेट थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ शिकायत दी है।
सबमर्सिबल ठीक न कराने पर महिला से मारपीट
थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के रिहान गार्डन में सोमवार को सबमर्सिबल ठीक न कराने पर एक दंपति ने महिला के साथ मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी दी है। महिला ने दंपति के खिलाफ लिसाड़ी गेट थाने में तहरीर दी है। रिहान गार्डन निवासी मोहसीना पत्नी नूर मोहम्मद ने बताया कि दो दिन पहले उसका सबमर्सिबल खराब हो गया था। जिसके चलते उसके पड़ोसी गुलबहार व आशिक ने उसे सबमर्सिबल ठीक कराने को कहा।
आरोप था कि दो दिन बीत जाने के बाद जब उसने सबमर्सिबल ठीक नहीं कराया तो सोमवार को गुलबहार व आशिक उसके घर में घुस आए और उसके साथ मारपीट करते हुए घर से बाहर खींचने का प्रयास किया। जब शोर मचाया तो आसपास के लोग जमा हो गए। जिन्हें देख वह जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। मोहसीना ने गुलबहार व आशिक के खिलाफ लिसाड़ी गेट थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
बेटी के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को दर-दर भटक रहा पिता
करीब डेढ़ साल पहले प्रेम विवाह करने के बाद पत्नी की हत्या के मामले में अभी तक पति की गिरफ्तारी नहीं होने पर पीड़ित पिता ने सोमवार को एसएसपी कार्यालय पर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही पीड़ित पिता ने थाना सदर प्रभारी व सीओ कैंट पर हत्यारोपी से मिलीभगत होने का भी आरोप लगाया है। श्रद्धापुरी फेस-2 निवासी काले ने बताया कि उसकी बेटी कासमपुर निवासी सावन बालियान से प्यार करती थी।
जिसके चलते वह दोनों कई बार घर से गायब भी हो गए थे। जिसके चलते उन्होंने सदर थाने में सावन के खिलाफ दुष्कर्म का केस भी दर्ज कराया था, लेकिन बाद में उन्होंने बेटी की जिद के चलते सावन से उसका विवाह करा दिया था। इसी के साथ उन्हें रविंद्र पुरी में एक मकान में कमरा किराये पर दिला दिया था। काले ने बताया कि बेटी की शादी करने के बाद वह उनके घर का खर्च भी अपने घर से पहुंचाते थे, लेकिन जून 2019 में सावन ने उसकी बेटी की हत्या कर फरार हो गया था।
पता चलने पर उन्होंने सावन के खिलाफ सदर थाने में हत्या का केस दर्ज कराया था, लेकिन डेढ़ साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी थाना पुलिस सावन को गिरफ्तार नहीं कर सकी। काले का आरोप था कि थाना प्रभारी व सीओ कैंट सावन से मिलकर उसे लाभ पहुंचा रहे हैं। जबकि वह पुलिस के तमाम अधिकारियों व विधायकों से न्याय दिलाने की गुहार लगा चुका है। एसएसपी कार्यालय में फरियाद सुन रहे सीओ कोतवाली ने पीड़ित पिता को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।