Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarबंदियों को उपचार के लिए भेजा

बंदियों को उपचार के लिए भेजा

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर:जिला कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग से सम्बन्धित 100 दिन आरम्भ/पूर्ण होने वाले कार्याें की कार्ययोजना के अन्तर्गत जिला कारागार सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सकों की गठित टीम के सहयोग से दस दिन का चिकित्सा शिविर आयोजित कर कारागार में निरूद्ध बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।

बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान 14 बंदी-टीबी, 35 बंदी-शुगर, 10 बंदी-हार्ट, 08 बंदी-एचआईवी, 22 बंदी-हेपेटाईटिस बी व सी, 01 बंदी-कैंसर, 45 बंदी-ब्लड-प्रेशर, 156 बंदी-बलगम परीक्षण, 257 बंदी-आंखों का परीक्षण, 116 बंदी-जिला चिकित्सालय एवं उच्च चिकित्सा संस्थान उपचार के लिए भेजा गया। 120 बंदी-रक्त जांच कराया गया। कारागार में आयोजित चिकित्सा शिविर का समापन मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा किया गया। समापन के समय मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जरूरतमंद बंदियों को चश्में भी वितरित किये गये।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बंदी को अपना स्वास्थ्य स्वस्थ रखने के बारे में बताया गया। जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला चिकित्सालय, मुजफ्फरनगर से आये चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर जेल चिकित्साधिकारी डा. विक्रान्त, जेलर सुरेन्द्र मोहन सिंह, उप जेलर कैलाश नारायण शुक्ला, लक्ष्मी देवी, फार्मासिस्ट शैलेन्द्र कुमार राही एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments