Wednesday, June 26, 2024
- Advertisement -
HomeEntertainment Newsअंकित गुप्ता के एविक्शन पर फूट-फूटकर रोईं प्रियंका चाहर

अंकित गुप्ता के एविक्शन पर फूट-फूटकर रोईं प्रियंका चाहर

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: टीवी का धमाकेदार शो ‘बिग बॉस 16’ इन दिनों खूब धूम मचा रहा है। सलमान खान के शो को लेकर खबर आई थी कि अंकित गुप्ता ‘बिग बॉस 16’ से बेघर हो जाएंगे। यह एलिमिनेशन वोटिंग के आधार पर नहीं बल्कि कंटेस्टेंट्स ने शो में ‘कम योगदान’ के आधार पर किया है।

14 26

अंकित गुप्ता के एलिमिनेशन से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें प्रियंका चाहर चौधरी उनके गले लगकर फूट-फूटकर रोती दिखाई दीं। इस वीडियो को लेकर फैंस में भी काफी नाराजगी देखने को मिली। उन्होंने अंकित को लेकर सलमान खान को भी आड़े हाथों लिया।

‘बिग बॉस 16’ में इस सप्ताह वोटिंग लाइन बंद रही। ऐसे में बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स से किसी एक सदस्य का एलिमिनेशन करने के लिए कहा। बिग बॉस ने घरवालों से उस सदस्य का नाम लेने के लिए कहा, जिसका घर में सबसे कम योगदान रहा। ऐसे में सबने मिलकर अंकित गुप्ता का नाम लिया। शो के वायरल वीडियो में नजर आया कि अंकित गुप्ता के एविक्शन पर प्रियंका चाहर चौधरी फूट-फूटकर रोईं। वह उनसे बात करते हुए कांपती हुई भी नजर आईं।

‘बिग बॉस 16’ के इस वीडियो ने फैंस को भी नाराज कर दिया। एक यूजर ने अंकित के एविक्शन पर गुस्सा जताते हुए लिखा, “कर्म इन सबको मात देगा। सबसे घटिया सीजन था ये, सबसे घटिया मंडली के साथ। आपके लिए स्लो क्लैप है बिग बॉस।” वहीं एक यूजर ने प्रियंका चाहर चौधरी के लिए फिक्र जताते हुए लिखा, “मैं सच में रो गया। मेरा दिल टूट गया है। मैं इसे ऐसे नहीं देख सकती हूं।” वहीं एक यूजर ने प्रियंका की हिम्मत बढ़ाते हुए लिखा, “रो लो प्रियंका, क्योंकि इसके बाद तुम्हें हर किसी को रुलाना है। तुम भले ही भूल जाओ, लेकिन कर्म कुछ नहीं भूलता।”

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments