Thursday, May 29, 2025
- Advertisement -

प्रियंका चोपड़ा ने भूकंप पीड़ितों के लिए पोस्ट शेयर कर कही यह बात

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने तुर्की और सीरिया में आए भूकंप के बाद दोनों देशों में तबाही का मंजर को देख दुख जाहिर किया है। हाल ही में अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट से रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान का वीडियो व तस्वीरें शेयर कर मदद की गुहार लगाई है।

04 9

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर तुर्की और सीरिया में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान का वीडियो व कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, ‘एक हफ्ते बाद भी विनाशकारी भूकंप से तुर्की और सीरिया के लोगों की दर्द और पीड़ा जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है, जिसके कारण कुछ ऐसे ही उम्मीद भरे पल आए, जहां एक 3 महीने के बच्चे को मलबे से निकाला गया। ऐसे बहुत से लोग हैं जो अभी भी फंसे हुए हैं, प्रतीक्षा कर रहे हैं और बचने की उम्मीद कर रहे हैं, उनके परिवार किसी चमत्कार की प्रार्थना कर रहे हैं। यह दिल तोड़ने वाला है। कुदरत का प्रकोप किसी को नहीं बख्शता लेकिन हम सब मदद कर सकते हैं। जमीनी स्तर पर काम कर रहे संगठनों की डिटेल्स मेरी हाइलाइट्स में है। मुझे उम्मीद है कि आप जिस तरह से हो मदद करेंगे।’

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: दहेज लोधी पति ने महिला को गला दबाकर उतारा मौत के घाट

जनवाणी संवाददाता मेरठ: ब्रह्मपुरी के गौतम नगर में बुधवार की...

Saharanpur News: सहारनपुर पुलिस की हुई वाहन चोरों से मुठभेड़ गोली लगने से एक बदमाश घायल

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: कुतुबशेर थाना पुलिस की शातिर वाहन...
spot_imgspot_img