- याकूब पर बढ़ सकता है इनाम, नजदीकी लोगों के मोबाइल रडार पर
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: गैंगस्टर के आरोपी पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी और उनके परिवार पर मुसीबतें बढ़ने वाली है। किठौर थाने के विवेचक को याकूब कुरैशी की संपत्ति के बारे में जानकारी जुटाने के लिये नगर निगम, एमडीए, तहसील और आरटीओ को पत्र लिखने के निर्देश दिये गए हैं। माना जा रहा है कि याकूब के खिलाफ ईनामी राशि बढ़ाकर और अधिक दबाव बनाया जाएगा। इसके लिये तैयारियां शुरू कर दी गई है।
एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज होने के बाद याकूब कुरैशी पर शिकंजा और कस गया है। याकूब कुरैशी, पत्नी संजीदा, बेटे फारुख और इमरान के अलावा मैनेजर मोहित त्यागी की संपत्ति का पता लगाने के लिये विवेचक को कहा गया है कि वो चारों सरकारी विभागों में पत्र लिखकर उनसे जानकारी मांगी जाएगी कि याकूब के पास अधिकृत कितनी संपत्ति है। इसके बाद सारी रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी फिर कुर्की की कार्रवाई होगी।
वहीं, गत 31 मार्च को छापेमारी कर हापुड़ रोड स्थित अलफहीम मीटेक्स फैक्ट्री के अंदर से पुलिस ने पांच करोड़ की कीमत का 2,000 कुंतल मीट बरामद किया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने इस मामले में सीओ किठौर और किठौर प्रभारी निरीक्षक को अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई का निर्देश दिया।
इस मामले में याकूब कुरैशी, संजीदा पत्नी याकूब कुरैशी, इमरान कुरैशी, फिरोज कुरैशी, मोहित त्यागी, फैजाब और मुजीब पर अवैध गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए गैंगस्टर लगाया था। मामले में 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस का कहना है कि फैक्ट्री का लाइसेंस खत्म होने के बावजूद इसे संचालित किया जा रहा था। वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है कि अगर याकूब कुरैशी ने समय रहते सरेंडर नहीं किया तो उसके ऊपर पहले से घोषित 25 हजार के इनाम को बढ़ा दिया जाएगा।
याकूब के करीबियों पर पैनी नजर
पुलिस ने बताया कि याकूब साढ़े सात महीने से फरार चल रहा है और उसकी कोई जानकारी नहीं है। अब चूंकि गैंगस्टर के तहत कार्रवाई हो गई है। ऐसे में याकूब के नजदीकी लोगों पर भी नजर रखी जाएगी और उनके मोबाइल भी रडार पर लिये जाएंगे। वहीं पुलिस ने याकूब के सराय बहलीम स्थित आवास और उनके नजदीकी लोगों के घरों पर दबिश दी, लेकिन फरार परिवार का कोई सुराग नहीं लगा है।