नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद अच्छी पकड़ बना रखी है और जमकर दर्शकों का मनोरंजन कर रही है। इस फिल्म पर नोटों की जमकर बारिश हुई है। इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। वहीं, अब यह फिल्म तेलुगु भाषा में भी धमाल मचाने के लिए तैयार है। यह फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता और बलिदान पर आधारित है। इस फिल्म को लेकर एक नई जानकारी आई है। बता दें कि, अब इस फिल्म के तेलुगु ट्रेलर पर अपडेट सामने आया है।
इा दिन होगा फिल्म का तेलुगु ट्रेलर
गीता आर्ट्स डिस्ट्रीब्यूशन इस हिट फिल्म को अब तेलुगु दर्शकों के लिए ला रहा है। अब उत्साह बढ़ाने के लिए निर्माताओं ने कल यानी 3 मार्च को सुबह 10 बजे ट्रेलर जारी करने का फैसला किया है। तेलुगु डबिंग की गुणवत्ता पर खास काम किया गया है और उम्मीद है कि फिल्म तेलुगु राज्यों में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करेगी।
कब तेलुगु में रिलीज होगी फिल्म
निर्माताओं ने पोस्टर साझा किया है। तेलुगु में यह फिल्म 7 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं, कमाई की बात करें तो ‘छावा’ हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 438.31 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। साथ ही यह फिल्म पहले ही 400 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो चुकी है। वहीं, अब यह फिल्म 500 करोड़ रुपये कमाने की ओर कदम बढ़ा रही है।
ये हैं फिल्म के कलाकार
मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित, छावा में रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता और नील भूपालम भी हैं। फिल्म में आशुतोष राणा सरसेनापती हंबीरराव मोहिते की भूमिका में नजर आए हैं। अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का किरदार निभाया है, जबकि दिव्या सोयराबाई की भूमिका में नजर आईं।